नाहन: सिरमौर प्रशासन के निर्देशों पर कोरोना से लड़ाई में एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस के स्वयंसेवी भी अपना अहम योगदान दे रहे हैं. जिला सहित नाहन में एनसीसी कैडेट्स हाथों में एक मीटर का डंडा लेकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रहे हैं. साथ ही मास्क का इस्तेमाल करने के लिए भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
एनसीसी कैडेट्स हाथ में पकड़े एक मीटर के डंडे से लोगों को बता रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कितना फासला रखना है. एनसीसी कैडेट बाजारों में पिछले 15 दिनों से लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहे हैं. नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में सब्जी की दुकानों सहित अन्य क्षेत्रों में यह एनसीसी कैडेट्स व स्वयंसेवी कर्फ्यू में ढील के दौरान अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.
खास बात यह भी है कि इनमें अधिकतर लड़कियां शामिल हैं. डीसी सिरमौर आरके परुथी ने भी इन कैडेट्स व स्वयंसेवियों के काम की प्रशंसा की है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि जिला में स्वयंसेवी संस्थाएं भी अपने स्तर पर इस मुश्किल की घड़ी में काम कर रही है. नाहन में भी एनसीसी कैडेट्स सहित एनएसएस के स्वयंसेवी तैनात किए गए हैं, इनमें अधिकतर लड़कियां शामिल हैं. यह पूरे शहर में कर्फ्यू में ढील के दौरान सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बेहतरीन काम कर रहे हैं, इसके लिए यह बधाई के पात्र हैं.
बता दें कि प्रशासन के निर्देशों पर जिला सहित नाहन में पिछले महीने 15 मार्च से एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस के स्वयंसेवियों को बाजार में दुकानों के बाहर तैनात किया गया है और तब से यह अपने कार्य का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं. एनसीसी कैडेट और एनएसएस के स्वयं सेवियों का काम बाजार में लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालना करवाना है.