नाहन: पांवटा साहिब में चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल के पक्ष में वोट डालने की अपील की. इसके बाद सिरमौर जिला से जुड़े 2 मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा और बीजेपी को झूठों की सरदार करार दिया.
बता दें कि कांग्रेस नेता और स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को पांवटा साहिब में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने पूरे भाषण में पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा.
सिद्धू ने कहा कि सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र के हाटी समुदाय के बरसों से लंबित पड़े जनजातीय दर्जा देने के मामले को लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि हाटी समुदाय के लाखों वोट हैं. यहां पिछले चुनाव के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह आए थे. उनपर तंज कसते हुए सिद्धू ने कहा कि राजनाथ सिंह ने उस दौरान कहा था कि भाइयों और बहनों बीजेपी आपको पूरी तरह से हाटी समुदाय का दर्जा देगी. उसके बाद अनुराग ठाकुर, नीचे भी झूठ और ऊपर भी झूठ. वे रेलवे लाइन पर ये कहकर गए थे कि जब पांवटा साहिब में रेल आएगी, तभी वह यहां आएंगे. बीजेपी का हर बंदा झूठा है.
ये भी पढ़ें - हाथी को गोद में झूले दिलाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव-नवजोत सिंह सिद्धू