पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश के पच्छाद और कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं.
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रभारी और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार कोन होंगे इसका खुलासा नहीं किया. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की औपचारिकता जल्द पूरी होगी.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि दोनों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की जीत अवश्य दर्ज होगी. शिक्षा मंत्री पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के स्कूल में अतिरिक्त भवन का शिलान्यास करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम आलाकमान ने तय कर लिए हैं. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होनी बाकी है.
वहीं, नामों की घोषणा में देरी के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि अक्सर आचार संहिता लागू होने के बाद भी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाते हैं.