नाहन: जिला मुख्यालय नाहन की एसआईयू टीम ने पांवटा साहिब में दबिश देकर एक महिला को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई है.
नाहन की एसआईयू टीम पांवटा साहिब में गश्त पर थी. इसी बीच टीम को गुप्त सूचना मिली कि पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 देवीनगर में एक महिला चिट्टा बेचने का अवैध धंधा करती है. इस पर एसआईयू टीम ने महिला के घर पर दबिश दी. तलाशी के दौरान टीम ने महिला के कब्जे से 7.87 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. इस पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि नाहन की एसआईयू टीम ने पांवटा साहिब में एक घर पर दबिश देकर महिला के कब्जे से चिट्टा बरामद किया. आरोपी महिला की पहचान रीना निवासी वार्ड नंबर-10 देवीनगर पांवटा साहिब के रूप में हुई है.
एसपी ने बताया कि महिला के खिलाफ पांवटा साहिब थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. आरोपी महिला को अदालत में पेश किया जाएगा. पूछताछ के बाद उम्मीद है कि इस अवैध कारोबार से जुड़े कुछ और नाम सामने आ सकते हैं.