नाहन: ग्रामीण एवं शहरी विकास संघर्ष समिति नाहन के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा में सीएम जयराम ठाकुर और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम और विस अध्यक्ष से सेना के साथ चल रहे भूमि संबंधी समस्या के शीघ्र निपटारे का आग्रह किया है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सेना और सिविल भूमि विवाद के बारे में अवगत करवाया. बिंदल ने मुख्यमंत्री से कहा कि कैंट क्षेत्र के करीब 5000 बाशिंदे राजस्व रिकॉर्ड में गलत एंट्री के कारण सेना के साथ भूमि संबंधी समस्या से ग्रस्त हैं. बिंदल ने मुख्यमंत्री से इस समस्या के जल्द समाधान का आग्रह किया है.
डॉ. राजीव बिंदल के मुताबिक सीएम ने कहा है कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रस्तावित बैठक में इस मुद्दे पर गंभीरतापूर्वक चर्चा करने की बात कही है.
संघर्ष समिति के अध्यक्ष खेम बहादुर ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से सेना के साथ चल रहे भूमि विवाद में शामिल बनोग-जाबल का बाग मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत केवल 200 मीटर क्षेत्र में अवरूद्ध सड़क को शीघ्र आरंभ करने का आग्रह किया है.