नाहन: सन् 1621 में बसे ऐतिहासिक शहर नाहन में सालों से अतिक्रमण के मामलों पर नगर परिषद आंखें मूंदे बैठी थी, लेकिन हाल ही में हाईकोर्ट में अतिक्रमण का मामला पहुंचने के बाद अब नगर परिषद ने मामले में कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.
पढ़ें- 'स्मार्ट' हुई सिरमौर पुलिस, ई-चालान से कसेगी नियमों की अवहेलना करने वालों पर नकेल
दरअसल शुक्रवार को नगर परिषद नाहन का जनरल हाउस आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्षा रेखा तोमर ने की. इस बैठक में मुख्य रूप से हाईकोर्ट द्वारा जवाब तलब किए जाने के बाद अतिक्रमण को लेकर चर्चा हुई.
![nahan MC meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3435104_nahan-mc3.png)
बता दें कि सैकड़ों मामले नाहन शहर के अतिक्रमण के सालों से चले आ रहे थे, लेकिन इस मुद्दे पर नगर परिषद कुछ नहीं कर पाई. लिहाजा अब हाईकोर्ट में मामला पहुंचने के बाद नगर परिषद एक्शन मोड में आई है.
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद के जनरल हाउस में मुख्य रूप से हाईकोर्ट में दायर नाहन शहर में अतिक्रमण के मामलों को लेकर विचार विमर्श हुआ. इस मामले में काफी गंभीर निर्णय नगर परिषद ने लिए. आगामी कार्रवाई के लिए अगली बैठक 3 जून को रखी गई है. अगर तब तक 10 प्रतिशत तक अतिक्रमण करने वालों के प्रार्थना पत्र आएं, जिन्होंने नक्शा पास करवाया है या फिर कोई नियम तोड़ा है तो उन्हें थोड़ा और समय दिया जाएगा. संबंधित लोगों से 3 तारीख तक बातचीत करके अगर उनके नियमानुसार नक्शे पास हो सकते हैं, तो उनके नक्शे पास कर दिए जाएंगे.
![nahan MC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3435104_nahan-mc2.png)
पढ़ें- मातम में बदला शादी का जश्न, सड़क हादसे में दो की मौत 16 घायल