नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से एक साथ 10 कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद संबंधित क्षेत्र को पूरी तरीके से सील रखा गया है. लिहाजा गोबिंदगढ़ मोहल्ले से होकर गुजरने वाले नाहन-कुम्हारहट्टी नेशनल हाइवे को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है.
दरअसल 21 जुलाई यानी मंगलवार सुबह 7 बजे तक पूरे शहर को सील किया गया है, लेकिन गोबिंदगढ़ मोहल्ला से ही अब तक 11 मामले सामने आ चुके हैं. लिहाजा संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पहले से ही पूरी तरीके से सील रखा गया है.
वहीं, इसके साथ-साथ अब यहां से होकर गुजरने वाले हाइवे को भी बंद कर दिया गया है. लिहाजा अब वाहनों की जो भी आवाजाही नाहन शहर के माजरी चौक-गोबिंदगढ़ मोहल्ला-दिल्ली गेट मार्ग होती थी, वह अब यहां से न होकर यशवंत चौक वाया कच्चा टैंक वाले मार्ग से होगी. वहीं, गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों की कोरोना से संबंधित सैंपलिंग की प्रक्रिया भी जारी है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने नाहनवासियों से इस दिशा में सहयोग की अपील की है. साथ ही कहा कि जो भी व्यक्ति पाॅजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, वह स्वेच्छा से टेस्टिंग के लिए आगे आएं, जिसके घबराने की आवश्यकता नहीं है. इस दिशा में नाहन वासियों से अपील है कि जिला प्रशासन का सहयोग करें, ताकि यदि इस तरह का कोई मामला हो, तो टेस्टिंग के बाद आवश्यक कदम उठाए जा सके.
गौर हो कि गोबिंदगढ़ मोहल्ले में पुलिस ने चौकसी काफी अधिक बढ़ा रखी है. यहां के हर रास्ते को सील कर प्रत्येक जगह पुलिस जवान तैनात किए गए है. वहीं, क्षेत्र के लोगों की टेस्टिंग को लेकर 4 मेडिकल टीमें भी तैनात की गई है. साथ-साथ संक्रमण के फैलने की आशंका के मद्देनजर पूरे शहर को पूर्णतः बंद रखा गया है.
ये भी पढ़ें- तीन साल बाद भी नहीं बन पाई सोलन की वेंडर मार्केट, रेहड़ी-फड़ी धारक मायूस