नाहन: शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के नवंबर महीने तक विस्तार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना के इस काल में इससे देश सहित प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को काफी लाभ मिलेगा. सांसद ने इस योजना के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के इस काल में पहले देश को 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपये का गरीब कल्याण पैकेज दिया और उसके बाद 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज दिया. देश के करीब 80 करोड़ जरूरतमंद लोगों को 90 हजार करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क 5 किलो अनाज व एक किलो दाल दी जा रही थी. इस योजना का विस्तार करते हुए सरकार ने इसे नवंबर माह तक बढ़ा दिया है.
सांसद ने कहा कि इस योजना के विस्तार से देश सहित प्रदेश के करोड़ों जरूरतमंद लोग लाभांवित हो रहे हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि इस कोरोना महामारी के चलते बहुत सारे जरूरतमंद लोगों सहित दिहाड़ीदार मजदूरों को बहुत सारी असुविधा हो रही थी.
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस योजना का विस्तार किया गया है. लगभग 90 हजार करेाड़ रुपये खर्च करके 80 करोड़ जनता को आने वाले 3 महीने तक मुफ्त राशन दिया जाएगा. प्रदेश के जरूरतमंद लोग भी इससे लाभांवित होंगे. सांसद ने योजना का विस्तार करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार भी व्यक्त किया.
इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने वैश्विक महामारी कोरोना की जंग में केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए यह भी कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों की ही बदौलत विश्व के अन्य विकसित देशों की तुलना में आज भारत अच्छी स्थिति में खड़ा है.
ये भी पढ़ें- व्यापारी वर्ग भी उतरा चीन के विरोध में, इस बिजनेसमैन ने चीनी कंपनी से तोड़ा साढ़े 4 करोड़ का करार