नाहन: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ साइलेंट तरीके से बेहतर काम करने के लिए शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप के प्रयासों को सराहा गया है. सांसद सुरेश कश्यप को कोरोना महामारी के दौरान सकारात्मक एवं नव आशा भाव सर्जन के लिए वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड संस्था लंदन ने स्टार-2020 एडिशन में मौन योद्धा सम्मान से नवाजा है. सुरेश कश्यप ने यह सम्मान मिलने पर खुशी व्यक्त की है.
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है, जिसके बचाव के लिए सभी लोग अपना योगदान दे रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग, पुलिस स्टाफ सहित सभी अपने-अपने स्तर पर बहुत से काम कर रहे हैं. सांसद कश्यप ने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रयास किए गए कि कोई भूखा न सोए और सभी जरूरतमंदों को राशन मिल सके. साथ ही सेनिटाइजर व मास्क भी सभी को उपलब्ध हों. इसके अलावा पीएम व सीएम रिलीफ फंड में दान के लिए लोगों को प्रेरित करना व आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने जैसे जागरुक काम भी किए.
साइलेंट तौर पर काम करने के लिए संस्था ने उन्हें इस सम्मान के लिए चुना है. कश्यप ने कहा कि जो लोग साइलेंट वॉरियर्स के तौर पर काम करते हैं, उन्हें संस्था की ओर से यह अवॉर्ड दिया जाता है. सांसद ने सम्मान के लिए संबंधित संस्था का आभार व्यक्त किया है. इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि आम जनता को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो और आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे, ताकि कोरोना से बचाव हो सके.