ETV Bharat / state

सिरमौर: अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कारवाई, 1.7 लाख लीटर कच्ची शराब नष्ट की

सिरमौर जनपद में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कारवाई राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. पांवटा साहिब तहसील के टोका नागला एवं खारा के जंगलों में फोर्स ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लाख 6 हजार लीटर अवैध शराब बरामद की है.

himachal
सिरमौर
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 7:22 PM IST

नाहन: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ राज्य कर एवं आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. सिरमौर जनपद के पांवटा साहिब तहसील के टोका नागला एवं खारा के जंगलों में गठित टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना के आधार पर एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई में टोका नागला में अवैध कच्ची शराब लगभग 98 हजार लीटर को नष्ट किया गया. इसी जंगल में छानबीन में खारा में 8 बजार लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया है.

दरअसल, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला प्रभारी हिमांशु पंवार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर सहायक आयुक्त संदीप अत्री, ऋषभ कुमार, सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी सनी वर्मा, चिरंजीवी वर्मा, अरुण कुमार व अन्य विभागीय कर्मचारियों की टीम ने खारा के जंगलों में दो स्थानों में कार्रवाई की. इस कार्रवाई में टोका नागला में अवैध कच्ची शराब लगभग 98 हजार लीटर और खारा में 8 हजार लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया है. टीम ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए ड्रम, तिरपाल व इस्तेमाल की गई अन्य सामग्री की वीडिओग्राफी की.

खारा के जंगलों में कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया. हालांकि, मौके पर अवैध शराब बनाने वाले तो नहीं मिले लेकिन अवैध शराब की 3 भट्ठियां व करीब एक हजार लीटर लाहन मौके पर ही नष्ट की. वन खंड अधिकारी सुमंत कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.

अवैध शराब के लिए खारा का जंगल बदनाम: खारा के जंगल अवैध शराब तैयार करने के लिए बदनाम है. समय-समय पर यहां पुलिस व वन विभाग की टीमें कार्रवाई करती आ रही है. बावजूद शराब माफिया के हौंसले बुलंद है. कुछ समय बाद ही पुनः यहां अवैध शराब बनाने का सिलसिला शुरू हो जाता है. चूंकि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में शराब माफिया सक्रिय है.

नाहन: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ राज्य कर एवं आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. सिरमौर जनपद के पांवटा साहिब तहसील के टोका नागला एवं खारा के जंगलों में गठित टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना के आधार पर एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई में टोका नागला में अवैध कच्ची शराब लगभग 98 हजार लीटर को नष्ट किया गया. इसी जंगल में छानबीन में खारा में 8 बजार लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया है.

दरअसल, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला प्रभारी हिमांशु पंवार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर सहायक आयुक्त संदीप अत्री, ऋषभ कुमार, सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी सनी वर्मा, चिरंजीवी वर्मा, अरुण कुमार व अन्य विभागीय कर्मचारियों की टीम ने खारा के जंगलों में दो स्थानों में कार्रवाई की. इस कार्रवाई में टोका नागला में अवैध कच्ची शराब लगभग 98 हजार लीटर और खारा में 8 हजार लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया है. टीम ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए ड्रम, तिरपाल व इस्तेमाल की गई अन्य सामग्री की वीडिओग्राफी की.

खारा के जंगलों में कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया. हालांकि, मौके पर अवैध शराब बनाने वाले तो नहीं मिले लेकिन अवैध शराब की 3 भट्ठियां व करीब एक हजार लीटर लाहन मौके पर ही नष्ट की. वन खंड अधिकारी सुमंत कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.

अवैध शराब के लिए खारा का जंगल बदनाम: खारा के जंगल अवैध शराब तैयार करने के लिए बदनाम है. समय-समय पर यहां पुलिस व वन विभाग की टीमें कार्रवाई करती आ रही है. बावजूद शराब माफिया के हौंसले बुलंद है. कुछ समय बाद ही पुनः यहां अवैध शराब बनाने का सिलसिला शुरू हो जाता है. चूंकि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में शराब माफिया सक्रिय है.

Last Updated : Oct 22, 2022, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.