पांवटा साहिब: पीडबल्यूडी विश्राम गृह में भारतीय जनता पार्टी पांवटा साहिब मंडल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया. मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में पांवटा साहिब के विस्तारक राकेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे.
बैठक में पंचायती राज चुनावों और आगामी 13 अक्टूबर को तारुवाला में होने वाले अभ्यास वर्ग के लिए विशेष चर्चा की गई. बैठक में दिसंबर माह में होने वाले चुनाव को लेकर रणनीतियां बनाई गई. केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियां लोगों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें.
अरविंद गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता पंचायती राज चुनावों के लिए एकजुटता से जुट जाएं. कर्मचारियों के साथ मिल कर वोटर लिस्ट की सूची अपडेट करवा लें. कोई भी वोट डालने से वंचित ना रहे. इसलिए सभी के वोट समय पर बनवा ले. उन्होंने कहा कि आगामी 13 अक्टूबर को गोयल धर्मशाला तारुवाला में अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जाएगा.
अरविंद गुप्ता ने कहा कि अभ्यास वर्ग में विस्तारकों को विस्तारक योजना के बारे में बताया जाएगा. अभ्यास वर्ग में सभी ग्राम केंद्र प्रभारियों, अग्रिम टोलियों के कार्यकर्ताओं का अभ्यास वर्ग में रहना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने में होने वाले इलेक्शन में पार्टी मजबूती से काम करेगी.