ETV Bharat / state

धारटी क्षेत्र को सरकार की सौगात, सड़कों के जाल से बदलेगी इलाके की तस्वीर: बिंदल - नाहन विधानसभा क्षेत्र

स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल शुक्रवार को धारटी क्षेत्र के दौरे पर रहे. विधायक यहां विभिन्न सड़कों की पट्टिकाओं का अनावरण करने के लिए पहुंचे थे. वहीं, देवका पुड़ला क्षेत्र में पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया.

Rajeev Bindal
राजीव बिंदल
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 7:38 PM IST

नाहन: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल शुक्रवार को धारटी क्षेत्र के दौरे पर रहे. विधायक यहां विभिन्न सड़कों की शिलान्यास पट्टिकाओं का अनावरण करने के लिए पहुंचे थे. वहीं, देवका पुड़ला क्षेत्र में पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया.

राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के धारटी क्षेत्र में करीब 3 करोड़ रूपए की दो सड़कों की पट्टिकाओं का अनावरण किया. वहीं, विधायक बिंदल ने देवका में करीब 1 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संपर्क मार्ग के काम का भी शुभारंभ किया. इसके अलावा एक करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से निर्मित जमटा-कत्याड़ सड़क की उद्घाटन पट्टिका का विधायक बिंदल ने अनावरण किया.

वीडियो

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. बिंदल ने कहा कि देवका क्षेत्र के लोग पिछले 70 सालों से संपर्क सड़क के लिए इंतजार कर रहे थे, लेकिन सड़क की उनकी आवश्यकता मात्र ख्वाब बन कर रह गया था, जोकि अब जाकर पूरा हुआ है.

विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि वर्तमान सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों के दूरदराज इलाकों में सड़कों के निर्माण का काम किया जा रहा है. देवका पुड़ला में लंबे अरसे के बाद सड़क का काम शुरू किया गया है. साथ ही आज जिनके शिलान्यास हुए है. उनका काम भी अगले दिन महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है.

विधायक ने कहा कि जमटा-कत्याड़ सड़क का भी उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि धारटी क्षेत्र में निहोग-बोहरलीघाट सड़क, बनेठी से गौंत सड़क, बनेठी से डगजार सड़क, बनेठी से नौणी सड़क, पंजाहल से चाईमेहड़ोग-धीड़ा सड़क, कन्योनघाट से सेर रेशला सड़क आदि अनेक-अनेक सड़कों का काम किया जा रहा है.

इस दौरान विधायक बिंदल ने यह भी आरोप लगाया कि काश पूर्व कांग्रेस सरकारों ने धारटी क्षेत्र की तरफ ध्यान दिया होता, तो आज यहां की स्थिति कुछ और ही होती.

ये भी पढ़ें: राजगढ़ में नौनिहालों को घरों तक पहुंचाया जा रहा पौष्टिक भोजन, कोरोना के चलते बंद है आंगनबाड़ी केंद्र

नाहन: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल शुक्रवार को धारटी क्षेत्र के दौरे पर रहे. विधायक यहां विभिन्न सड़कों की शिलान्यास पट्टिकाओं का अनावरण करने के लिए पहुंचे थे. वहीं, देवका पुड़ला क्षेत्र में पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया.

राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के धारटी क्षेत्र में करीब 3 करोड़ रूपए की दो सड़कों की पट्टिकाओं का अनावरण किया. वहीं, विधायक बिंदल ने देवका में करीब 1 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संपर्क मार्ग के काम का भी शुभारंभ किया. इसके अलावा एक करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से निर्मित जमटा-कत्याड़ सड़क की उद्घाटन पट्टिका का विधायक बिंदल ने अनावरण किया.

वीडियो

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. बिंदल ने कहा कि देवका क्षेत्र के लोग पिछले 70 सालों से संपर्क सड़क के लिए इंतजार कर रहे थे, लेकिन सड़क की उनकी आवश्यकता मात्र ख्वाब बन कर रह गया था, जोकि अब जाकर पूरा हुआ है.

विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि वर्तमान सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों के दूरदराज इलाकों में सड़कों के निर्माण का काम किया जा रहा है. देवका पुड़ला में लंबे अरसे के बाद सड़क का काम शुरू किया गया है. साथ ही आज जिनके शिलान्यास हुए है. उनका काम भी अगले दिन महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है.

विधायक ने कहा कि जमटा-कत्याड़ सड़क का भी उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि धारटी क्षेत्र में निहोग-बोहरलीघाट सड़क, बनेठी से गौंत सड़क, बनेठी से डगजार सड़क, बनेठी से नौणी सड़क, पंजाहल से चाईमेहड़ोग-धीड़ा सड़क, कन्योनघाट से सेर रेशला सड़क आदि अनेक-अनेक सड़कों का काम किया जा रहा है.

इस दौरान विधायक बिंदल ने यह भी आरोप लगाया कि काश पूर्व कांग्रेस सरकारों ने धारटी क्षेत्र की तरफ ध्यान दिया होता, तो आज यहां की स्थिति कुछ और ही होती.

ये भी पढ़ें: राजगढ़ में नौनिहालों को घरों तक पहुंचाया जा रहा पौष्टिक भोजन, कोरोना के चलते बंद है आंगनबाड़ी केंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.