ETV Bharat / state

बिंदल ने नाहन को दी करोड़ों की सौगात, 4 पार्क सहित पार्किंग का किया उद्घाटन

सोमवार को स्थानीय विधायक बिंदल ने नाहन शहर में जहां 4 पार्कों का उद्घाटन किया, वहीं एक नई वाहन पार्किंग भी जनता को समर्पित की. दरअसल, विधायक ने सोमवार को नाहन में गोबिंदगढ़ मोहल्ल्ला में श्री गुरू गोविंद सिंह पार्क, लखदाता पीर के पास पार्क, माल रोड में पार्क और हाउसिंग बोर्ड पार्क सहित शिमला रोड पर पार्किग स्थलों का उदघाटन किया.

Rajeev Bindal
राजीव बिंदल
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 3:18 PM IST

नाहन: वर्ष 1621 में बसे ऐतिहासिक शहर नाहन को स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने करीब एक करोड़ रुपये से अधिक विकास कार्यों की सौगात दी. सोमवार को स्थानीय विधायक बिंदल ने नाहन शहर में जहां 4 पार्कों का उद्घाटन किया, वहीं एक नई वाहन पार्किंग भी जनता को समर्पित की.

दरअसल, विधायक ने सोमवार को नाहन में गोबिंदगढ़ मोहल्ल्ला में श्री गुरु गोविंद सिंह पार्क, लखदाता पीर के पास पार्क, माल रोड में पार्क और हाउसिंग बोर्ड पार्क सहित शिमला रोड पर पार्किग स्थलों का उदघाटन किया. शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में यह सभी कार्य नगर परिषद द्वारा करवाए गए है.

मालरोड पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक बिंदल ने कहा कि सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने के साथ ही किसी पर्व से कम नहीं है. सोमवार को नाहन में एक साथ 4 पार्क और एक पार्किंग स्थल का लोकार्पण हुआ है. उन्होंने कहा कि नाहन शहर एक बार पुनः अपनी गरिमा और गौरव को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सन 1621 में स्थापित नाहन शहर अत्यंत योजनाबद्ध ढंग से बसाया गया था.

वीडियो

डॉ. बिंदल ने कहा कि नाहन में दो पार्क और एक पार्किंग को शहर के गंदे नालों को कवर करके विकसित किया गया है. उन्होंने कहा कि नाहन शहर में खाली पड़े भूमि का इस्तेमाल योजनाबद्ध ढंग से जनहित और जन सुविधाओं के लिए किया जा रहा है. यह काम नाहन नगर में जनसुविधाएं बढ़ाने में कारगर सिद्ध होंगे. उन्होंने कहा कि शहर के इन स्थलों का विकास नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नगर पार्षदों के अथक परिश्रम का परिणाम है.

डॉ. बिंदल ने कहा कि नाहर शहर में गिरी पेयजल योजना लाने के बाद, पेयजल टैंक, फायर हाईड्रेंड और टाइलें बिछाने का काम पूरा किया गया. इन सभी कार्यों के लिए वह शहरवासियों को बधाई देते हैं और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हैं.

इससे पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा रेखा तोमर व उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता सहित अन्य पार्षदों ने विधायक बिंदल का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर सहित नगर परिषद के पार्षद व अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे.

नाहन: वर्ष 1621 में बसे ऐतिहासिक शहर नाहन को स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने करीब एक करोड़ रुपये से अधिक विकास कार्यों की सौगात दी. सोमवार को स्थानीय विधायक बिंदल ने नाहन शहर में जहां 4 पार्कों का उद्घाटन किया, वहीं एक नई वाहन पार्किंग भी जनता को समर्पित की.

दरअसल, विधायक ने सोमवार को नाहन में गोबिंदगढ़ मोहल्ल्ला में श्री गुरु गोविंद सिंह पार्क, लखदाता पीर के पास पार्क, माल रोड में पार्क और हाउसिंग बोर्ड पार्क सहित शिमला रोड पर पार्किग स्थलों का उदघाटन किया. शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में यह सभी कार्य नगर परिषद द्वारा करवाए गए है.

मालरोड पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक बिंदल ने कहा कि सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने के साथ ही किसी पर्व से कम नहीं है. सोमवार को नाहन में एक साथ 4 पार्क और एक पार्किंग स्थल का लोकार्पण हुआ है. उन्होंने कहा कि नाहन शहर एक बार पुनः अपनी गरिमा और गौरव को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सन 1621 में स्थापित नाहन शहर अत्यंत योजनाबद्ध ढंग से बसाया गया था.

वीडियो

डॉ. बिंदल ने कहा कि नाहन में दो पार्क और एक पार्किंग को शहर के गंदे नालों को कवर करके विकसित किया गया है. उन्होंने कहा कि नाहन शहर में खाली पड़े भूमि का इस्तेमाल योजनाबद्ध ढंग से जनहित और जन सुविधाओं के लिए किया जा रहा है. यह काम नाहन नगर में जनसुविधाएं बढ़ाने में कारगर सिद्ध होंगे. उन्होंने कहा कि शहर के इन स्थलों का विकास नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नगर पार्षदों के अथक परिश्रम का परिणाम है.

डॉ. बिंदल ने कहा कि नाहर शहर में गिरी पेयजल योजना लाने के बाद, पेयजल टैंक, फायर हाईड्रेंड और टाइलें बिछाने का काम पूरा किया गया. इन सभी कार्यों के लिए वह शहरवासियों को बधाई देते हैं और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हैं.

इससे पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा रेखा तोमर व उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता सहित अन्य पार्षदों ने विधायक बिंदल का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर सहित नगर परिषद के पार्षद व अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.