ETV Bharat / state

विधायक हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा: हर मदद के लिए तैयार है कांग्रेस

विधायक हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. विधायक ने बीएमओ शिलाई और अस्पताल में तैनात चिकित्सकों से कोरोना महामारी से निपटने को लेकर अस्पताल प्रबंधन की तैयरियों को लेकर विस्तार से चर्चा की. विधायक द्वारा आशा वर्कर और अन्य फील्ड स्टाफ को होम आइसोलेशन में रखे गए कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार और मॉनिटरिंग के लिए 100 ऑक्सीमीटर और 100 डिजिटल थर्मामीटर सहित आवश्यक उपकरण प्रदान करके उनका हौसला बढ़ाया गया.

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 18, 2021, 10:59 PM IST

शिलाई: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विधायक हर्षवर्धन चौहान ने सिविल अस्पताल शिलाई का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आशा वर्कर और अन्य फील्ड स्टाफ का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें ऑक्सीमीटर और डिजिटल थर्मामीटर सहित आवश्यक उपकरण भी वितरित किए.

विधायक ने बांटे ऑक्सीमीटर

विधायक ने बीएमओ शिलाई और अस्पताल में तैनात चिकित्सकों से कोरोना महामारी से निपटने को लेकर अस्पताल प्रबंधन की तैयरियों को लेकर विस्तार से चर्चा की. विधायक द्वारा आशा वर्कर और अन्य फील्ड स्टाफ को होम आइसोलेशन में रखे गए कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार और मॉनिटरिंग के लिए 100 ऑक्सीमीटर और 100 डिजिटल थर्मामीटर सहित आवश्यक उपकरण प्रदान करके उनका हौसला बढ़ाया गया. विधायक हर्षवर्धन चौहान ने बताया की उन्होंने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में करीब 15 टीमों का गठन किया है जो गांव-गांव जाकर लोगों का बुखार और ऑक्सीजन लेवल चेक करेंगे और कोरोना के लक्षण वाले लोगों की जानकारी आशा वर्कर और स्वास्थ्य विभाग के साथ सांझा करेंगे.

वीडियो.

लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं जांच

विधायक बोले कि कि शिलाई विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना महामारी ने अपना कहर बरपाया हुआ है. लोग कोरोना लक्षण होने के बाद भी टेस्ट नहीं करवा रहे हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की टीमें भी बनाई गई हैं जो लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए गांव-गांव जाकर जागरूक करेंगे. इसके अलावा इन टीमों को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव और कस्बों में सैनिटाइजेशन कार्यक्रम चलाने के लिए आवश्यक सामान भी मुहैया करवाया गया है. हर्ष वर्धन चौहान ने बताया की आशा वर्कर को ग्लव्ज और पीपीई किट भी जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा बीएमओ शिलाई को कहा गया है कि अगर अस्पतालों में किसी भी चीज की जरूरत है तो उन्हें बताएं, वह सभी चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: अब हिमाचल के भीतर और बाहर निजी अस्पतालों में भी सरकार करवाएगी कोरोना मरीजों का इलाज, तय किए रेट

शिलाई: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विधायक हर्षवर्धन चौहान ने सिविल अस्पताल शिलाई का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आशा वर्कर और अन्य फील्ड स्टाफ का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें ऑक्सीमीटर और डिजिटल थर्मामीटर सहित आवश्यक उपकरण भी वितरित किए.

विधायक ने बांटे ऑक्सीमीटर

विधायक ने बीएमओ शिलाई और अस्पताल में तैनात चिकित्सकों से कोरोना महामारी से निपटने को लेकर अस्पताल प्रबंधन की तैयरियों को लेकर विस्तार से चर्चा की. विधायक द्वारा आशा वर्कर और अन्य फील्ड स्टाफ को होम आइसोलेशन में रखे गए कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार और मॉनिटरिंग के लिए 100 ऑक्सीमीटर और 100 डिजिटल थर्मामीटर सहित आवश्यक उपकरण प्रदान करके उनका हौसला बढ़ाया गया. विधायक हर्षवर्धन चौहान ने बताया की उन्होंने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में करीब 15 टीमों का गठन किया है जो गांव-गांव जाकर लोगों का बुखार और ऑक्सीजन लेवल चेक करेंगे और कोरोना के लक्षण वाले लोगों की जानकारी आशा वर्कर और स्वास्थ्य विभाग के साथ सांझा करेंगे.

वीडियो.

लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं जांच

विधायक बोले कि कि शिलाई विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना महामारी ने अपना कहर बरपाया हुआ है. लोग कोरोना लक्षण होने के बाद भी टेस्ट नहीं करवा रहे हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की टीमें भी बनाई गई हैं जो लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए गांव-गांव जाकर जागरूक करेंगे. इसके अलावा इन टीमों को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव और कस्बों में सैनिटाइजेशन कार्यक्रम चलाने के लिए आवश्यक सामान भी मुहैया करवाया गया है. हर्ष वर्धन चौहान ने बताया की आशा वर्कर को ग्लव्ज और पीपीई किट भी जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा बीएमओ शिलाई को कहा गया है कि अगर अस्पतालों में किसी भी चीज की जरूरत है तो उन्हें बताएं, वह सभी चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: अब हिमाचल के भीतर और बाहर निजी अस्पतालों में भी सरकार करवाएगी कोरोना मरीजों का इलाज, तय किए रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.