नाहन: एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पानी की एक-एक बूंद को बचाने के लिए जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, वहीं नाहन में आईपीएच विभाग के ही स्टोरेज टैंक से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहता हुआ नजर आया.
भारी मात्रा में पीने के बहते इस पानी की ये तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं कि जल शक्ति अभियान के प्रति संबंधित विभाग कितना गंभीर है. दरअसल नाहन के कोर्ट रोड पर लालकोठी के पास बने आईपीएच विभाग के स्टोरेज टैंक से ओवरफ्लो होकर भारी मात्रा में पानी बहता रहा.
टैंक का नजारा कुछ ऐसा दिखाई दिया कि लोगों को लगा टैंक क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते न केवल टैंक के आसपास, बल्कि कोर्ट रोड पर भारी मात्रा में बहता रहा. इसके बाद आनन-फानन में विभागीय कर्मचारी हरकत में आए और तुरंत टैंक के गेटवाल बंद कर दिए. उसके बाद भी करीब 15 मिनट तक पानी टैंक से बहता रहा.
मामले में विभाग का कहना है कि इस बाबत उन्हें जानकारी नहीं है. अगर ऐसा हुआ है तो संबंधित कर्मचारियों से जवाब तलब किया जाएगा.
ये भी पढ़ें - 15वें वित्त आयोग अध्यक्ष से मिले CM जयराम, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा