नाहन: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व उपनिदेशक मेलाराम शर्मा ने मंगलवार को बीडीसी अध्यक्ष संगड़ाह का कार्यभार संभाल लिया है. पंचायत समिति संगड़ाह के सैंज वार्ड के सदस्य मेलाराम शर्मा गत 5 फरवरी को भाजपा समर्थन से बीडीसी अध्यक्ष चुने गए थे. नवनिर्वाचित अध्यक्ष अब 17 फरवरी को संगड़ाह बीडीसी की पहली बैठक लेंगे. इस दौरान बीडीसी अध्यक्ष ने अपनी प्राथमिकताओं से भी अवगत करवाया.
मेलाराम शर्मा ने बीडीसी अध्यक्ष का संभाला कार्यभार
नवनिर्वाचित बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने बताया कि कमजोर और निर्धन तबके के लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान और क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने बताया कि बीडीसी संगड़ाह की पहली बैठक आगामी 17 फरवरी को रखी की गई है. इसके लिए सभी सदस्यों और उपमंडल स्तर के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. नवनिर्वाचित बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम शर्मा द्वारा इस दौरान एसडीएम और डीएसपी संगड़ाह से भी शिष्टाचार भेंट की गई.
तीसरी बार लहराया परचम
बता दें कि कांग्रेस का गढ़ रहे इस हल्के से इससे पूर्व केवल दो बार भाजपा समर्थित बीडीसी अध्यक्ष ही चुने गए हैं. मेलाराम शर्मा ने तीसरी मर्तबा यहां भाजपा का परचम लहराने में कामयाबी हासिल की है.
ये भी पढ़ें- नाहन में आयोजित हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता, पुलिस और IRB बटालियन के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा