पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा में कर्फ्यू के दौरान मजिस्ट्रेट के फर्जी मुहर और हस्ताक्षर कर पास बनाने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मास्टरमाइंड अंकुश को गिरफ्तार कर स्थानीय कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अंकुश पांवटा साहिब में प्रिंटिंग प्रेस चलाने काम करता था. पुलिस को गत दिन सतपाल के पास मजिस्ट्रेट की जाली मुहर और हस्ताक्षर वाला जाली कर्फ्यू मूवमेंट पास मिला. पुलिस ने मामले की जांच करने पर पाया कि जाली मूवमेंट पास प्रिंटिंग प्रेस चालक अंकुश ने सतपाल को दिया था.
पुलिस ने आरोपी अंकुश के खिलाफ 420, 419, 120 बी, 467 और 471 धारा के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोमदत्त ने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: एसपी सिरमौर की प्रवासी मजदूरों से अपील, अफवाहों में न आएं मूवमेंट पर है प्रतिबंध