राजगढ़: कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियों में जुट गई है. पच्छाद कांग्रेस ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर खुद अपनी टीम के साथ बैठक कर अभी से रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा
बाग पशोग वार्ड में सराहां कांग्रेस बूथ कमेटी की बैठक हुई. बैठक में गंगूराम मुसाफिर, ब्लॉक अध्यक्ष बेलीराम शर्मा, जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, बीडीसी सदस्य शकुंतला देवी विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दौरान नारग वार्ड के दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.
पूर्व मंत्री जीआर मुसाफिर ने जनसंपर्क अभियान के तहत मंडी खड़ाना व गागल शिकोर गांव भी गए. जहां पर उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं.
ये भी पढ़े: सीएम जयराम ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों से बात कर CBI जांच की सिफारिश करेंगे