पांवटा साहिब: प्रदेश पुलिस नशे के काले कारोबार के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने कच्ची शराब माफियाओं पर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने जंगल में 700 लीटर कच्ची शराब को नष्ट कर माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की है.
बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर जंगलों में चल रही अवैध शराब की वीडियो वायरल हुई थी. जिसके बाद वन विभाग नशे के काले कारोबार को लेकर मुस्तैद हो गया था. जिसके बाद गुरुवार को पुलिस टीम ने खोदरी माजरी के जंगलों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने वहां पर चल रही अवैध कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट किया.
डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त ने बताया कि नशा माफियाओं के खिलाफ पुलिस प्रतिदिन कार्यवाई कर रही है और पिछले कुछ दिनों में नशा माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजा गया है. इसी तरह आगे भी नशा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.