पांवटा साहिब: लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए देश की आरक्षण व्यवस्था पर सवाल उठाया है. पांवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता में राजकुमार सैनी ने 100 फीसदी आरक्षण व्यवस्था लागू करने, एक परिवार से एक को रोजगार देने और जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानूनी बदलाव की मांग की है.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र से पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने ने राज्यसभा को समाप्त करने का मुद्दा भी उठाया. लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने कहा कि मौजूदा आरक्षण व्यवस्था देश के लोगों के हित में नहीं है. देश में 100 फीसदी आरक्षण व्यवस्था लागू होनी चाहिए जिससे हर घर में एक व्यक्ति को नौकरी मिलना सुनिश्चित हो सके.