नाहनः औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के साथ सटी त्रिलोकपुर पंचायत में मंगलवार की रात बारिश ने भारी तबाही मचाई. भारी बारिश के चलते नालों का जलस्तर अचानक बढने के कारण वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया.
स्थिति इतनी खराब हो गई है कि एक कार नदी में एक किलोमीटर तक बह गई, जबकि 3 मोटरसाइकिल भी नदी में आई बाढ़ की चपेट में आ गए.
यही नहीं लोगों के घरों में कीचड़ व पानी भर गया और घर का राशन भी खराब हो गया. लगातार बारिश के चलते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. साथ ही त्रिलोकपुर के सहकारी डिपो में भी पानी घुसने के कारण डिपो में रखा सारा सरकारी राशन खराब हो गया.
अनुमान लगाया जा रहा है कि खड़को का खाला के ऊपरी जंगल में कहीं बादल फट गया. लिहाजा, एकाएक नदी का जलस्तर बढ़ गया और बाढ़ जैसे हालात बन गए.
कालाअंब पुलिस मौके पर डटी है, राजस्व विभाग भी मौके का जायजा लेने पहुंच रहा है. राजस्व विभाग की रिपोर्ट के बाद ही नुकसान का सही पता चल पाएगा.