नाहनः विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कांसीवाला में स्थित केंद्रीय कुक्कट केंद्र का औचक निरीक्षण किया. अचानक विधानसभा अध्यक्ष को कुक्कट केंद्र में देख अधिकारी व स्टाफ हैरान रह गए. इस दौरान डॉ. बिंदल ने कुक्कट केंद्र की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की. साथ ही मामला पशुपालन मंत्री से उठाने की बात कही.
दरअसल विधानसभा अध्यक्ष वन विभाग के पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. इसी बीच वह अचानक ही कांसीवाला में केंद्रीय कुक्कट केंद्र में पहुंच गए. डॉ. बिंदल ने कहा कि यहां पर उपलब्ध मशीनरी के अनुसार चूजे व अंडे तैयार नहीं हो रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि केंद्र उपलब्ध सुविधाओं का भी पूरी तरह से प्रयोग करने में असफल रह रहा है. इसे लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए गए.
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस केंद्र की स्थापना 60 के दशक में की गई थी, जिसके पास करीब 36 बीघा भूमि उपलब्ध है. लेकिन इसका इस्तेमाल पूरी तरह से नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामला पशुपालन मंत्री से उठाया जाएगा, ताकि कुक्कट केंद्र का संचालन सही तरीके से हो सके. कुक्कट केंद्र की कमियों के पूछे सवाल पर बिंदल ने कहा कि यहां पर तीन शेड इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं. साथ ही जो यहां पर मशीनरी उपलब्ध है, उसके अनुसार यहां पूरी मात्रा में अंडे व चूजे तैयार नहीं हो रहे हैं.
ये भी देखेंः ज्वालामुखी में पानी में तैर रहे अलौकिक पत्थर, दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंच रहे लोग