नाहन: सभी सरकारी विभागों, स्कूलों के कामकाज में राजभाषा हिंदी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाए, इसके लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग समय समय पर कई तरह के आयोजन करता रहता है, ताकि राजभाषा हिंदी के प्रसार प्रचार में सहायता मिल सके. इसी कड़ी में भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला सिरमौर ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन में राजभाषा हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत भाषण, निबंध लेखन जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया.
राजभाषा हिंदी पखवाड़े का उद्देश्य जिला के स्कूली छात्र-छात्राओं में हिंदी भाषा के प्रति रुचि पैदा करने व स्वच्छ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ उनके श्रवण, वाचन, लेखन कौशलों को विकसित करना है. बता दें कि जिला स्तर पर प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों का आने वाले समय मे प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस के 5 नए मामले आए सामने, अब तक छह मरीजों को हो चुकी है मौत
राज भाषा पखवाड़े के दौरान भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला सिरमौर के विभिन्न विभागों में से भी हिंदी भाषा में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी को चुनेगा, जिन्हें शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सम्मानित किया जाएगा. भाषा एवं संस्कृति विभाग के जिलाधिकारी अनिल हारटा ने बताया कि प्रदेश के हर जिले पखवाड़े की तैयारियां पूरी कर दी गई है.