नाहन: शंभूवाला-भेड़ों मार्ग पर भू-स्खलन होने से मात्तर-भेड़ों पंचायत का मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन से संपर्क टूट गया है. मार्ग पर जबरदस्त भूस्खलन हुआ है. इसके चलते क्षेत्र की करीब 3 हजार की आबादी प्रभावित हुई है.
ग्रामीणों की मानें तो जिस तरह से मलबा गिरा है, उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मार्ग बहाल होने में कई दिन लग जाएंगे. भू-स्खलन से क्षेत्र की एकमात्र सड़क अवरुद्ध हो गई है. ग्रामीणों के मुताबिक इस समय इलाके में नींबू की फसल का सीजन चल रहा है. रोजाना नींबुओं से भरी दो से तीन पिकअप को मंडियों में भेजा जा रहा है. साथ-साथ इलाके के बड़ी संख्या में लोग सिरमौर मुख्यालय नाहन में दूध की आपूर्ति भी करते हैं. सड़क अवरुद्ध हो जाने के कारण दूध की आपूर्ति भी ठप हो गई है.
स्थानीय निवासी अबुल हुसैन सहित अन्य ग्रामीणों ने तुरंत ही सड़क की बहाली को लेकर उचित कदम उठाए जाने की मांग की है. ग्रामीणों के अनुसार जब इस सड़क का निर्माण हुआ था, तब कई अहम बातों को नजरअंदाज कर दिया गया था. करीब 2 किलोमीटर की दूरी में दोनों तरफ इस तरीके से कटिंग की गई है, जैसे सुरंग से गुजर रहे हों.
अहम बात यह है कि कटिंग मिट्टी के पहाड़ में की गई है. ग्रामीणों के अनुसार जिस तरह से मलबा गिरा है, उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मार्ग बहाल होने में कई दिन लग जाएंगे. कुल मिलाकर भूस्खलन की वजह से मार्ग बंद होने के कारण क्षेत्र के तकरीबन 3 हजार लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द मार्ग बहाली की मांग की है.