लाहौल स्पीति: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से लाहौल स्पीति विधायक रवि ठाकुर ने दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान क्षेत्र के विकास और साहसिक खेलों को लेकर बातचीत की गई. यह मुलाकात पिछले कल यानी मंगलवार को हुई. विधायक रवि ठाकुर ने बताया की केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि हिमाचल के प्रस्तावों को देखा जाएगा.
सिस्सू में क्रिकेट स्टेडियम पर चर्चा: विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से सिस्सू में क्रिकेट स्टेडियम को लेकर चर्चा की गई. क्रिकेट स्टेडियम विश्व का सबसे ऊंचाई पर बनने वाल पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा, इस दिशा में कैसे आगे बढ़ा जाना चाहिए इसको लेकर मंथन किया गया. साथ ही साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर भी चर्चा की गई. विधायक रवि ठाकुर ने अनुराग ठाकुर को बताया कि लाहौल स्पीति में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं आइस हॉकी स्केटिंग रिंक का निर्माण, रोप -वे, स्की लिफ्ट, हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाना है.
हिमाचल के प्रस्तावों पर आश्वासन: विधायक रवि ठाकुर ने बताया मंत्री अनुराग ठाकुर ने आश्वसन दिया है कि हिमाचल सरकार की तरफ से जो प्रस्ताव उनके पास आएंगे,उन्हें प्राथमिकता के हिसाब से देखा जाएगा. रवि ठाकुर ने बताया की केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार पूरी मदद करेगी. वहीं, उनके साहसिक खेलों के लिए किए जा रहे कामों की भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तारीफ की.
दिल्ली से आएगा दल: विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि अनुराग ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल से जब प्रस्ताव मिलेंगे,उसके बाद अधिकारियों के दल को लौहाल स्पीति भेजा जाएगा. साहसिक खेलों के साथ-साथ सिस्सू स्टेडियम को लेकर भी जायजा लेकर उस दिशा में आगे बढ़ा जाएगा,ताकि प्रदेश के नाम एक बड़ी उपलब्धि और जुड़ सके. विधायक ने बताया इसके अलावा दल आइस हॉकी, स्केटिंग रिंग के निर्माण को लेकर भी जायजा लेगा. साथ ही साथ रोप- वे निर्माण और स्की लिफ्ट व हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए चयनित स्थलों का भी निरीक्षण किया जाएगा.