पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के मुल्ला पंचायत में मंगलवार को खोड़ा उत्सव मनाया गया. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने वाद्य यंत्रों की धुनों पर लोक नृत्य किया.
बता दें कि इस आयोजन को देखने के लिए शिलाई क्षेत्र के ही नहीं बल्कि जौनसार और मैदानी इलाकों के लोग भी पहुंचते हैं. इस आयोजन में धोड़ा, रासे, पुरवा,पहाड़ी नाटीयों का आयोजन किया जाता है ताकि आसपास के इलाकों के लोगों में भाईचारा बना रहे.
माघी त्योहार के 10 दिन बाद मुल्ला पंचायत में खोड़ा उत्सव का आयोजन होता है. गांव के लोग बताते हैं कि खोड़ा उत्सव के बाद गर्मियों के मौसम का आगाज हो जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि खोड़ा आयोजन के बाद बर्फ पिघलनी शुरू हो जाती है और ठंड में भी गिरावट आनी शुरू हो जाती है. जिसके उपलक्ष्य में यह आयोजन किया जाता है.
इस आयोजन की खास बात यह भी है कि पहाड़ों की सारी संस्कृतियों को इस आयोजन मे दर्शाया जाता है. पहाड़ी नाटी और पहाड़ी संस्कृति को ताजा किया जाता है.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद किन्नौर में 80 से ज्यादा सड़कें बंद, ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही ठप्प