नाहन: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी को सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना की शुरूआत की थी. इसी योजना का लाभ नाहन के साथ लगते गांव सैनवाला की बिस्मिलाह बेगम ने भी उठाया है. बिस्मिलाह बेगम एक गरीब परिवार संबंध रखती हैं.
बता दें कि कुछ समय पहले बिस्मिलाह बेगम के पति की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद सैनवाला में स्थित ग्रामीण बैंक ने उन्हें 2 लाख की बीमा राशि प्रदान की. इस बीमा योजना के तहत बिस्मिलाह बेगम की एक लाख की एफडी बनाई गई है, जबकि एक लाख उनके खाते में डाले गए हैं.
इस सहायता के लिए बिस्मिलाह बेगम का परिवार प्रधानमंत्री मोदी का आभार जता रहा है. बिस्मिल्लाह बेगम ने बताया कि उनके पति का एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था और उनके परिवार की हालत भी ठीक नहीं है. ऐसे में बैंक ने उन्हें बीमा योजना का लाभ दिया है, जिससे उनके परिवार को काफी राहत मिली है.
ग्रामीण बैंक मैनेजर ज्ञान प्रकाश ने बताया कि साबिर को सरकारी योजना के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख की राशि प्रदान की गई है. ग्रामीण बैंक मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत दुर्घटना में व्यक्ति की मौत होने पर परिवार को 2 लाख की बीमा राशि प्रदान की जाती है.