नाहनः सिरमौर जिला के नाहन में स्थित माता बाला सुंदरी गो सदन का शनिवार को हिमाचल प्रदेश गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने जायजा लिया. सीएम जयराम के आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी गोसदनों का जायजा लिया जाएगा और उनसे जुड़ी समस्याओं को सुलझाया जाएगा.
उपाध्यक्ष अशोक शर्मा के इस दौरे पर पशुपालन विभाग की अधिकारी डॉ. नीरू शबनम ने पशुओं के रखरखाव सहित यहां की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि इस गो सदन में पशुओं के रखरखाव के साथ-साथ आयुर्वेद पर हो रहा कार्य बहुत ही सराहनीय है.
उन्होंने कहा कि बहुत सालों से लोगों की शिकायतें आ रही थी कि गो सदनों को कोई पूछने वाला नहीं है. गो सदन में आने का मुख्य उद्देश्य गो सदन की समस्याओं का समाधान करना ही है. अशोक शर्मा ने बताया कि सरकार के आदेश है कि अगले साल से तूड़ी यानी घास की राशि को दोगुना कर दिया जाएगा.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री के आदेश हैं कि कोई भी गोवंश सड़कों पर आवारा नहीं घूमना चाहिए ऐसे पशुओं को गो सदन में रखा जाए और गोवंश को सही आश्रय के साथ पेट भर खाने को भी मिले. मुख्यमंत्री के इन्हीं आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.