नाहन: लॉकडाउन के बीच देशभर में लोगों को राशन जुटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सिरमौर में कानून से बेखौफ खनन माफिया पुलिस को चकमा देकर रोजाना लाखों का काला व्यापार कर रहा है. प्रदेश में लगे कर्फ्यू में जरा सी ढील के बीच बाटा नदी में खनन माफिया सरेआम अवैध खनन कर रहा है.
![Illegal mining in Bata River](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6615323_1064_6615323_1585708565120.png)
ये भी पढ़ें: 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान: मुख्यमंत्री
सिरमौर पुलिस प्रशासन के सख्त रवैये के बावजूद खनन माफिया नदियों को छलनी करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में खनन माफियाओं को रोकने के लिए पुलिस के विफल प्रयासों के ऊपर भी सवाल उठ रहे हैं. सवाल ये भी है कि कर्फ्यू के दौरान कड़ी नाकाबंदी के बावजूद अवैध खनन कैसे संभव है. और सालों से हो रहे अवैध खनन पर आखिर कब लगाम लगेगी.