ETV Bharat / state

IIM सिरमौर का वार्षिक उत्सव का शुभारंभ, 30 संस्थानों के 500 प्रतिभागी लेगें हिस्सा - आईआईएम सिरमौर में तीन प्रकार के चल रहे इवेंट मेजरमेंट स्पोर्स कल्चरग

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब आई आई एम सिरमौर का वार्षिक उत्सव भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ. मुख्य अतिथि एवं संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीलू रोहमित्र ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया.

IIM annual festival begins, many will be organized
कई होंगे आयोजन
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 9:25 PM IST

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब आईआईएम सिरमौर का वार्षिक उत्सव भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ. मुख्य अतिथि एवं संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीलू रोहमित्र ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. वार्षिक उत्सव का आयोजन संस्थान के संकाय और कर्मचारियों के मार्गदर्शन में छात्र क्लबों और समितियों द्वारा किया जा रहा है.

अपने संबोधन के दौरान प्रोफेसर रोहमित्र ने आईआईएम सिरमौर के विश्व स्तरीय संस्थान बनने की अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया. उन्होंने कहा कि आज मेगा इवेंट के आयोजन से IIM सिरमौर एक सशक्त संस्था के रूप में अपनी क्षमता और प्रेरणा का प्रदर्शन करने में सक्षम है.

वीडियो रिपोर्ट

प्रोफेसर नीलू रोहमित्र ने बताया इस तरह के आयोजन सीखने और खुले मंच पर लाने के लिए प्रबंधन कौशल का प्रदर्शन करते है. निदेशक ने विशेष रूप से इशांत तनेजा और हुज़ेफा हुसैन, संस्थान के द्वितीय वर्ष के छात्रों को उत्सव के उत्कृष्ट समग्र समन्वय के लिए बधाई दी.

बता दें, IIM सिरमौर सांस्कृतिक और खेल आयोजनों के संयोजन की मेजबानी करेगा. देश भर के लगभग 30 संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाले 500 से अधिक प्रतिभागी IIM सिरमौर परिसर में पहुंच चुके हैं. यह उम्मीद की जा रही है कि दो दिनों में इस उत्सव के दौरान 1000 से अधिक की संख्या में प्रतिभागी पहुंचेंगे.

स्पोर्ट्स इंचार्ज विनय ने बताया कि उत्सव के पहले दिन देर शाम तक स्कोप- ऑपरेशंस क्लब द्वारा आयोजित 'ओफ़ेज़स' के बाद 'स्ट्रेटोस' और 'कॉग्निज़ेंस' द्वारा आयोजित 'स्पिन मास्टर्स-स्ट्रेटेजी क्लब' और 'कंसल, कंसल्टिंग क्लब' ऐप्पल-ओ-नॉमिक्स 'फिनसर्व क्लब' द्वारा आयोजित किया गया. उत्सव के दूसरे दिन 'टेक-ऑफ', 'डाइटवा', 'कैपिटल मार्केट वर्कशॉप', 'एनिग्मा', 'मार्का वॉर्स' जैसे प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

खेल के क्षेत्र में भी एथलीटों के शानदार प्रदर्शन कौशल का गवाह बना. शनिवार को क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और बैडमिंटन जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई. सुबह-सुबह कड़ी मेहनत के बाद, उत्सव के सांस्कृतिक स्तरों में से एक, 'हिप हॉप इंटरनेशनल' ने सभी चयनित उम्मीदवारों के लिए एक संक्षिप्त कार्यशाला के बाद अपने ऑडिशन आयोजित किए गए.

समारोह में भाग लेने वाले कुछ प्रमुख संस्थान IIM काशीपुर, IIT रुड़की, IIFT दिल्ली, IMI दिल्ली, IIM लखनऊ, IMI भुवनेश्वर, वेलिंगकर मुंबई, NIT आंध्र प्रदेश, UBS पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, शूलिनी यूनिवर्सिटी, सोलन, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज, DIT यूनिवर्सिटी देहरादून, बीएमयू, गुड़गांव, एसआईबीएम, नागपुर आदि ने हिस्सा लिया. उत्सव के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध पंजाबी गायक 'अखिल' द्वारा मेगा सांस्कृतिक होगा. प्रोफेसर

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब आईआईएम सिरमौर का वार्षिक उत्सव भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ. मुख्य अतिथि एवं संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीलू रोहमित्र ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. वार्षिक उत्सव का आयोजन संस्थान के संकाय और कर्मचारियों के मार्गदर्शन में छात्र क्लबों और समितियों द्वारा किया जा रहा है.

अपने संबोधन के दौरान प्रोफेसर रोहमित्र ने आईआईएम सिरमौर के विश्व स्तरीय संस्थान बनने की अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया. उन्होंने कहा कि आज मेगा इवेंट के आयोजन से IIM सिरमौर एक सशक्त संस्था के रूप में अपनी क्षमता और प्रेरणा का प्रदर्शन करने में सक्षम है.

वीडियो रिपोर्ट

प्रोफेसर नीलू रोहमित्र ने बताया इस तरह के आयोजन सीखने और खुले मंच पर लाने के लिए प्रबंधन कौशल का प्रदर्शन करते है. निदेशक ने विशेष रूप से इशांत तनेजा और हुज़ेफा हुसैन, संस्थान के द्वितीय वर्ष के छात्रों को उत्सव के उत्कृष्ट समग्र समन्वय के लिए बधाई दी.

बता दें, IIM सिरमौर सांस्कृतिक और खेल आयोजनों के संयोजन की मेजबानी करेगा. देश भर के लगभग 30 संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाले 500 से अधिक प्रतिभागी IIM सिरमौर परिसर में पहुंच चुके हैं. यह उम्मीद की जा रही है कि दो दिनों में इस उत्सव के दौरान 1000 से अधिक की संख्या में प्रतिभागी पहुंचेंगे.

स्पोर्ट्स इंचार्ज विनय ने बताया कि उत्सव के पहले दिन देर शाम तक स्कोप- ऑपरेशंस क्लब द्वारा आयोजित 'ओफ़ेज़स' के बाद 'स्ट्रेटोस' और 'कॉग्निज़ेंस' द्वारा आयोजित 'स्पिन मास्टर्स-स्ट्रेटेजी क्लब' और 'कंसल, कंसल्टिंग क्लब' ऐप्पल-ओ-नॉमिक्स 'फिनसर्व क्लब' द्वारा आयोजित किया गया. उत्सव के दूसरे दिन 'टेक-ऑफ', 'डाइटवा', 'कैपिटल मार्केट वर्कशॉप', 'एनिग्मा', 'मार्का वॉर्स' जैसे प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

खेल के क्षेत्र में भी एथलीटों के शानदार प्रदर्शन कौशल का गवाह बना. शनिवार को क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और बैडमिंटन जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई. सुबह-सुबह कड़ी मेहनत के बाद, उत्सव के सांस्कृतिक स्तरों में से एक, 'हिप हॉप इंटरनेशनल' ने सभी चयनित उम्मीदवारों के लिए एक संक्षिप्त कार्यशाला के बाद अपने ऑडिशन आयोजित किए गए.

समारोह में भाग लेने वाले कुछ प्रमुख संस्थान IIM काशीपुर, IIT रुड़की, IIFT दिल्ली, IMI दिल्ली, IIM लखनऊ, IMI भुवनेश्वर, वेलिंगकर मुंबई, NIT आंध्र प्रदेश, UBS पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, शूलिनी यूनिवर्सिटी, सोलन, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज, DIT यूनिवर्सिटी देहरादून, बीएमयू, गुड़गांव, एसआईबीएम, नागपुर आदि ने हिस्सा लिया. उत्सव के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध पंजाबी गायक 'अखिल' द्वारा मेगा सांस्कृतिक होगा. प्रोफेसर

Intro:
देश भर के लगभग 30 संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाले 500 से अधिक प्रतिभागी IIM सिरमौर परिसर में पहुँचे
आईआईएम सिरमौर में तीन प्रकार के चल रहे इवेंट मेजरमेंट स्पोर्स कल्चर
आईआईएम सिरमौर में लोगों को परोसे जा रहे हैं हिमाचली पकवान
आयोजन में पहुंचेंगे देश-विदेश के कॉलेज के स्टूडेंटBody:


जिला सिरमौर के पावटा साहिब आई आई एम सिरमौर का वार्षिक उत्सव, एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। मुख्य अतिथि एवं संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर नीलू रोहमित्र ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।

निदेशक ने इस उत्सव को सफल बनाने में संस्थान के छात्र संघ के प्रयासों की प्रशंसा की। वार्षिक उत्सव का आयोजन संस्थान के संकाय और कर्मचारियों के मार्गदर्शन में छात्र क्लबों और समितियों द्वारा किया जा रहा है।


अपने उद्घाटन संबोधन के दौरान प्रोफेसर रोहमित्र ने आईआईएम सिरमौर के विश्व स्तरीय संस्थान बनने की अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि आज मेगा इवेंट के आयोजन से IIM सिरमौर एक सशक्त संस्था के रूप में अपनी क्षमता और प्रेरणा का प्रदर्शन करने में सक्षम है।
प्रोफेसर नीलू रोहमित्र ने हमारे चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि भाग लेने वाली टीम को प्रेरित किया कि इस तरह के आयोजन सीखने और खुले मंच पर लाने के लिए प्रबंधन कौशल का प्रदर्शन करते हैं। निदेशक ने विशेष रूप से इशांत तनेजा और हुज़ेफा हुसैन, संस्थान के द्वितीय वर्ष के छात्रों को उत्सव के उत्कृष्ट समग्र समन्वय के लिए बधाई दी।

बता दें IIM सिरमौर में वार्षिक उत्सव “सिएरा 2020” 27 प्रबंधन, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों के संयोजन की मेजबानी करेगा।
देश भर के लगभग 30 संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाले 500 से अधिक प्रतिभागी IIM सिरमौर परिसर में पहुँच चुके हैं। यह उम्मीद की जा रही है कि दो दिनों में इस उत्सव के दौरान 1000 से अधिक की संख्या में प्रतिभागी पहुंचेंगे।
स्पोर्ट्स इंचार्ज विनय ने बताया कि उत्सव के पहले दिन देर शाम तक स्कोप- ऑपरेशंस क्लब द्वारा आयोजित “ओफ़ेज़स” के बाद “स्ट्रेटोस” और “कॉग्निज़ेंस” द्वारा आयोजित “स्पिन मास्टर्स- स्ट्रेटेजी क्लब” और “कंसल, कंसल्टिंग क्लब” ऐप्पल-ओ-नॉमिक्स क्रमशः “फिनसर्व क्लब” द्वारा आयोजित किया गया। उत्सव के दूसरे दिन “टेक-ऑफ”, “डाइटवा”, “कैपिटल मार्केट वर्कशॉप”, “एनिग्मा”, “मार्का वॉर्स” जैसे प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
खेल के क्षेत्र में भी एथलीटों के शानदार प्रदर्शन कौशल का गवाह बना। शनिवार के जगमगाती सुबह में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और बैडमिंटन जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं देखी गईं। सुबह-सुबह कड़ी मेहनत के बाद, उत्सव के सांस्कृतिक स्तरों में से एक, “हिप हॉप इंटरनेशनल (HHI)” ने सभी चयनित उम्मीदवारों के लिए एक संक्षिप्त कार्यशाला के बाद अपने ऑडिशन आयोजित किए गए।

“बैंड – द मिक्सटेप” द्वारा सांस्कृतिक रात के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भाग लेने वाले कुछ प्रमुख संस्थान IIM काशीपुर, IIT रुड़की, IIFT दिल्ली, IMI दिल्ली, IIM लखनऊ, IMI भुवनेश्वर, वेलिंगकर मुंबई, NIT आंध्र प्रदेश, UBS पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, शूलिनी यूनिवर्सिटी, सोलन, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज, DIT यूनिवर्सिटी देहरादून, बीएमयू, गुड़गांव, एसआईबीएम, नागपुर आदि। उत्सव के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध पंजाबी गायक “अखिल” द्वारा मेगा सांस्कृतिकConclusion:प्रोफेसर नीरू रोहमित्र ने बताया कि केंद्र के मुखिया कान्हा ने शुक्रिया किया जिनकी बदौलत से आज देश के कई होनार छात्र और छात्राओं को पढ़ने के लिए मौका मिल रहा है आने वाले समय में यहीं से पढ़ कर युवा देश का नाम रोशन करेंगे

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.