ETV Bharat / state

हिमाचल के 'उसैन बोल्ट' का वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयन, 24 घंटे की दौड़ जीतने के बाद फाइनल हुआ टिकट - एनईबी स्पोर्टस प्राइवेट लिमिटेड

बंगलुरू में आयोजित हुई 24 घंटे की स्टेडियम रन में हिमाचली धावक सुनील की शानदार जीत के बाद उनका टिकट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए फाइनल हो गया है. स्टेडियन रन में सुनील ने 24 घंटे में 214 किलोमीटर का रिकार्ड कायम किया.

धावक सुनील
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 4:55 PM IST

नाहन: बंगलुरू में आयोजित हुई 24 घंटे की स्टेडियम रन में हिमाचली धावक सुनील की शानदार जीत के बाद उनका टिकट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए फाइनल हो गया है. स्टेडियन रन में सुनील ने 24 घंटे में 214 किलोमीटर का रिकार्ड कायम किया.

हालांकि, 205 किलोमीटर रन का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन सुनील ने इसे आसानी से क्वालिफाई कर शानदार जीत भी दर्ज की. अल्ट्रा मेराथनर सुनील शर्मा हाल ही में बंगलुरू के लिए रवाना हुए थे. शनिवार की शाम करीब 6 बजे देश के विभिन्न धावकों के साथ उन्होंने दौड़ शुरू की.

nahan, Sunil, runner, world championship
धावक सुनील

एनईबी स्पोर्टस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित 24 घंटे की इस मैराथन को जीतने का लक्ष्य सुनील के समक्ष पूरी तरह साफ था. लिहाजा, सुनील दौड़ शुरू होते ही इस लक्ष्य को साधने के प्रयास में लग गए. रविवार की शाम संपन्न हुई इस दौड़ में नए कीर्तिमान के साथ उन्होंने लक्ष्य पूरा करने के साथ साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट भी फाइनल हो गया.

फ्रांस में 26 अक्टूबर को होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में जाने से पहले सुनील ने सोमवार को बंगलुरू से घर के लिए फ्लाइट ली. सुनील का कहना है कि वह फ्रांस जाने से पहले अपने परिचितों के साथ साथ परिजनों का आशीर्वाद लेंगे. बता दें कि फ्रांस से पूर्व बंगलुरू में ही वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 50 साल का हुआ एचपीयू, स्थापना दिवस में बतौर मुख्यातिथि विश्वविद्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम

नाहन: बंगलुरू में आयोजित हुई 24 घंटे की स्टेडियम रन में हिमाचली धावक सुनील की शानदार जीत के बाद उनका टिकट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए फाइनल हो गया है. स्टेडियन रन में सुनील ने 24 घंटे में 214 किलोमीटर का रिकार्ड कायम किया.

हालांकि, 205 किलोमीटर रन का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन सुनील ने इसे आसानी से क्वालिफाई कर शानदार जीत भी दर्ज की. अल्ट्रा मेराथनर सुनील शर्मा हाल ही में बंगलुरू के लिए रवाना हुए थे. शनिवार की शाम करीब 6 बजे देश के विभिन्न धावकों के साथ उन्होंने दौड़ शुरू की.

nahan, Sunil, runner, world championship
धावक सुनील

एनईबी स्पोर्टस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित 24 घंटे की इस मैराथन को जीतने का लक्ष्य सुनील के समक्ष पूरी तरह साफ था. लिहाजा, सुनील दौड़ शुरू होते ही इस लक्ष्य को साधने के प्रयास में लग गए. रविवार की शाम संपन्न हुई इस दौड़ में नए कीर्तिमान के साथ उन्होंने लक्ष्य पूरा करने के साथ साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट भी फाइनल हो गया.

फ्रांस में 26 अक्टूबर को होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में जाने से पहले सुनील ने सोमवार को बंगलुरू से घर के लिए फ्लाइट ली. सुनील का कहना है कि वह फ्रांस जाने से पहले अपने परिचितों के साथ साथ परिजनों का आशीर्वाद लेंगे. बता दें कि फ्रांस से पूर्व बंगलुरू में ही वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 50 साल का हुआ एचपीयू, स्थापना दिवस में बतौर मुख्यातिथि विश्वविद्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम

Intro:बंगलुरू में 24 घंटे की दौड़ जीतने के बाद फाइनल हुआ टिकट
नाहन। बंगलुरू में आयोजित हुई 24 घंटे की स्टेडियम रन में हिमाचली धावक सुनील की शानदार जीत के बाद उनका टिकट वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए फाइनल हो गया है। स्टेडियन रन में सुनील ने 24 घंटे में 214 किलोमीटर का रिकार्ड कायम किया। हालांकि, 205 किलोमीटर रन का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन सुनील ने इसे आसानी से क्वालिफाई कर शानदार जीत भी दर्ज की। Body:अल्ट्रा मेराथनर सुनील शर्मा हाल ही में बंगलुरू के लिए रवाना हुए थे। शनिवार की शाम करीब 6 बजे देश के विभिन्न धावकों के साथ उन्होंने दौड़ शुरू की। एनईबी स्पोट्र्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित 24 घंटे की इस मैराथन को जीतने का लक्ष्य सुनील के समक्ष पूरी तरह साफ था। लिहाजा, सुनील दौड़ शुरू होते ही इस लक्ष्य को साधने के प्रयास में लग गए। रविवार की शाम संपन्न हुई इस दौड़ में नए कीर्तिमान के साथ उन्होंने लक्ष्य पूरा करने के साथ साथ वल्र्ड चैंपियनशिप का टिकट भी फाइनल हो गया। फ्रांस में 26 अक्टूबर को होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में जाने से पहले सुनील ने सोमवार को बंगलुरू से घर के लिए फ्लाइट ली। सुनील का कहना है कि वह फ्रांस जाने से पहले अपने परिचितों के साथ साथ परिजनों का आशीर्वाद लेंगे। बता दें कि फ्रांस से पूर्व बंगलुरू में ही वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.