ETV Bharat / state

Pachhad assembly Seat: पच्छाद विधानसभा सीट से इस बार दो महिलाएं आमने-सामने, पहले एक ही पार्टी में थी दोनों - हिमाचल में वोटिंग

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में पच्छाद विधानसभा सीट की जंग कई मायनों में खास होने वाली है. यहां से बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी मैदान में दो महिला उम्मीदवारों को उतारा है. बीजेपी ने 2019 में उप चुनाव में जीत दर्ज कर चुकी रीना कश्यप को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने दयाल प्यारी को टिकट दिया है. (Reena Kashyap vs Dayal Pyari) (Himachal election 2022 voting in Pachhad) (Himachal election 2022)

Reena Kashyap vs Dayal Pyari
पच्छाद विधानसभा सीट
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 8:02 AM IST

पच्छाद/सिरमौर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में पच्छाद विधानसभा सीट की जंग कई मायनों में खास होने वाली है. यहां से बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी मैदान में दो महिला उम्मीदवारों को उतारा है. बीजेपी ने 2019 में उप चुनाव में जीत दर्ज कर चुकी रीना कश्यप को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने दयाल प्यारी को टिकट दिया है. वहीं, टिकट नहीं मिलने पर गंगूराम मुसाफिर कांग्रेस से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. (Reena Kashyap vs Dayal Pyari) (Himachal election 2022 voting in Pachhad) (Himachal election 2022)

बता दें कि पच्छाद विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2017 के चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश कुमार कश्यप ने कांग्रेस के गंगू राम मुसाफिर को मात दी थी. इसके बाद 2019 के उपचुनाव में रीना कश्यप ने जीत दर्ज की थी. 2019 के उपुचनाव में कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी गंगू राम मुसाफिर का मात दी थी.

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कैंडिडेट सुरेश कुमार कश्यप को कुल मिलाकर 30243 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस कैंडिडेट पर 23816 लोगों ने भरोसा जताया था. वहीं, 2019 के उपचुनाव में पच्छाद में कुल 40.85 प्रतिशत वोट पड़े. 2019 में बीजेपी से रीना कश्यप ने कांग्रेस के गंगू राम मुसाफिर को 2808 वोटों के मार्जिन से हराया था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की सभी 68 सीटों पर मतदान आज, 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे 55 लाख से ज्यादा मतदाता

पच्छाद/सिरमौर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में पच्छाद विधानसभा सीट की जंग कई मायनों में खास होने वाली है. यहां से बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी मैदान में दो महिला उम्मीदवारों को उतारा है. बीजेपी ने 2019 में उप चुनाव में जीत दर्ज कर चुकी रीना कश्यप को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने दयाल प्यारी को टिकट दिया है. वहीं, टिकट नहीं मिलने पर गंगूराम मुसाफिर कांग्रेस से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. (Reena Kashyap vs Dayal Pyari) (Himachal election 2022 voting in Pachhad) (Himachal election 2022)

बता दें कि पच्छाद विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2017 के चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश कुमार कश्यप ने कांग्रेस के गंगू राम मुसाफिर को मात दी थी. इसके बाद 2019 के उपचुनाव में रीना कश्यप ने जीत दर्ज की थी. 2019 के उपुचनाव में कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी गंगू राम मुसाफिर का मात दी थी.

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कैंडिडेट सुरेश कुमार कश्यप को कुल मिलाकर 30243 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस कैंडिडेट पर 23816 लोगों ने भरोसा जताया था. वहीं, 2019 के उपचुनाव में पच्छाद में कुल 40.85 प्रतिशत वोट पड़े. 2019 में बीजेपी से रीना कश्यप ने कांग्रेस के गंगू राम मुसाफिर को 2808 वोटों के मार्जिन से हराया था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की सभी 68 सीटों पर मतदान आज, 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे 55 लाख से ज्यादा मतदाता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.