नाहन: कर्फ्यू के दौरान गरीब, जरूरतमंद व श्रमिकों के भोजन की व्यवस्था के मद्देनजर हिमाचल भाजपा द्वारा राशन किट बांटने का कार्य जोरों पर चल रहा है. मुश्किल की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सहायता के इस अहम कार्य कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल स्वयं पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
दरअसल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर हिमाचल भाजपा द्वारा यह मुहिम शुरू की गई है. इसी के मद्देनजर अब तक प्रदेश भाजपा के पास 28 हजार से अधिक दानदाताओं की सूची पहुंच गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बताया कि अब तक 28640 ऐसे डोनर्स की सूची विभिन्न स्थानों से हिमाचल भाजपा को प्राप्त हो चुकी है, जो एक-एक राशन किट देने को तैयार है. इस राशन किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1 किलो तेल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक व साबुन आदि शामिल है.
डॉ. बिंदल ने बताया कि इसमें से 16000 से अधिक लोगों को यह राशन किटें पहुंचाने का काम पूरे प्रदेश में चल रहा है और अगले 2 दिन के अंदर इन 28000 किटों को पूरा करने की तैयारी भी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि जहां कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार अपने स्तर पर हर संभव सहायता कर रही है. वहीं पार्टी भी दानदाताओं के सहयोग से अपने लेवल पर जरूरतमंदों की मदद के प्रयास कर रही है.
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने 7793 बूथों पर चयनित गरीब और अभावग्रस्त लोगों को 15 दिनों का निशुल्क राशन पहुंचाने की यह एक बड़ी मुहिम शुरू कर रखी है और इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है.