ETV Bharat / state

किसानों के लिए आफत बन कर बरस रही बारिश, दर्जनों गांव की सड़कें भी बंद - बारिश से किसानों की फसल खराब

सिरमौर में बारिश से दर्जनों पंचायतों की आवाजाही बंद हो गई है, इसके साथ ही सड़कों पर जगह-जगह भूस्खलन से लोगों की भी परेशानी बढ़ गई है.

rainfall in sirmaur
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 6:01 PM IST

नाहन: भारी बारिश के चलते जिला सिरमौर के गिरी पार इलाकों में दर्जनों पंचायतों की सड़कें बंद हो चुकी हैं. लोगों का जनजीवन खतरे में पड़ गया है और आवाजाही बिल्कुल ठप हो चुकी है.

सिरमौर में बारिश

दरअसल सतौन रेणुका मार्ग में भारी भूस्खलन से कठवार, मशवा, कोटगा, सखोली आदि पंचायतों के संपर्क मार्ग बंद हो चुके हैं. सड़कों में जगह-जगह भूस्खलन से सतौन से पोका सड़क और कफोटा से नेडा खड़ के 5 गांव का संपर्क मार्ग भी बंद हो चुका है. दर्जनों पंचायतों के लोगों की आवाजाही ठप हो चुकी है.

वहीं, वाहनों की आवाजाही बंद होने से बारिश में लोग पैदल चलने को मजबूर हो गए हैं. सड़कों के साथ-साथ मक्की की तैयार फसल भी खराब होने के कगार पर हो गई है. क्षेत्र के लोगों ने मक्की की फसल काटना शुरू कर दिया था, लेकिन जोरदार बारिश से अब घर में पड़ी मक्की की फसल बिना धूप के खराब हो रही है.

ये भी पढ़ें - चुनाव के समय पंजाब से हिमाचल में पहुंचाई जा सकती है शराब, पुलिस की हर गाड़ी पर रहेगी नजर

नाहन: भारी बारिश के चलते जिला सिरमौर के गिरी पार इलाकों में दर्जनों पंचायतों की सड़कें बंद हो चुकी हैं. लोगों का जनजीवन खतरे में पड़ गया है और आवाजाही बिल्कुल ठप हो चुकी है.

सिरमौर में बारिश

दरअसल सतौन रेणुका मार्ग में भारी भूस्खलन से कठवार, मशवा, कोटगा, सखोली आदि पंचायतों के संपर्क मार्ग बंद हो चुके हैं. सड़कों में जगह-जगह भूस्खलन से सतौन से पोका सड़क और कफोटा से नेडा खड़ के 5 गांव का संपर्क मार्ग भी बंद हो चुका है. दर्जनों पंचायतों के लोगों की आवाजाही ठप हो चुकी है.

वहीं, वाहनों की आवाजाही बंद होने से बारिश में लोग पैदल चलने को मजबूर हो गए हैं. सड़कों के साथ-साथ मक्की की तैयार फसल भी खराब होने के कगार पर हो गई है. क्षेत्र के लोगों ने मक्की की फसल काटना शुरू कर दिया था, लेकिन जोरदार बारिश से अब घर में पड़ी मक्की की फसल बिना धूप के खराब हो रही है.

ये भी पढ़ें - चुनाव के समय पंजाब से हिमाचल में पहुंचाई जा सकती है शराब, पुलिस की हर गाड़ी पर रहेगी नजर

Intro:जोरदार बारिश का कहर
दर्जनों पंचायतों की आवाजाही बंद सड़कों में जगह-जगह भारी भूस्खलन किसानों की तैयार की गई मक्की की फसल खराबBody:
भारी बारिश के चलते जिला सिरमौर के गिरी पार इलाकों में दर्जनों पंचायतें की सड़कें बंद हो चुकी है लोगों का जनजीवन अस्तित्व में पड़ गया है आवाजाही बिल्कुल ठप हो चुकी है स्कूली बच्चे स्कूल जाने के लिए परेशान घरेलू कार्यों में कई बाधित हो रही है बता दें कि सतौन रेणुका मार्ग में भारी भूस्खलन से आवाजाही बंद कठवार मशवा कोटगा सखोली इत्यादि पंचायत के संपर्क मार्ग भी बंद हो चुके हैं सड़कों में जगह-जगह भारी भूस्खलन यही नहीं सतौन से पोका सड़क व कफोटा से नेडा खड़ के 5 गांव का संपर्क मार्ग बंद दर्जन से अधिक पंचायतों के लोगों की आवाजाही ठप हो चुकी है बारिश में लोग पैदल चलने को मजबूर हो गए हैं ऐसे में जोरदार बारिश के कारण लोगों के सड़कों के साथ-साथ मक्की की तैयार फसल खराब होने के कगार पर हो गई हैं क्षेत्र लोगों ने मक्की की फसल काटना शुरू कर दिया था जोरदार बारिश से अब घर में पड़ी मक्खी बिना धूप के खराब हो रही है जोरदार बारिश किसानों के लिए आफत बन कर आई हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.