नाहन: भारी बारिश के चलते जिला सिरमौर के गिरी पार इलाकों में दर्जनों पंचायतों की सड़कें बंद हो चुकी हैं. लोगों का जनजीवन खतरे में पड़ गया है और आवाजाही बिल्कुल ठप हो चुकी है.
दरअसल सतौन रेणुका मार्ग में भारी भूस्खलन से कठवार, मशवा, कोटगा, सखोली आदि पंचायतों के संपर्क मार्ग बंद हो चुके हैं. सड़कों में जगह-जगह भूस्खलन से सतौन से पोका सड़क और कफोटा से नेडा खड़ के 5 गांव का संपर्क मार्ग भी बंद हो चुका है. दर्जनों पंचायतों के लोगों की आवाजाही ठप हो चुकी है.
वहीं, वाहनों की आवाजाही बंद होने से बारिश में लोग पैदल चलने को मजबूर हो गए हैं. सड़कों के साथ-साथ मक्की की तैयार फसल भी खराब होने के कगार पर हो गई है. क्षेत्र के लोगों ने मक्की की फसल काटना शुरू कर दिया था, लेकिन जोरदार बारिश से अब घर में पड़ी मक्की की फसल बिना धूप के खराब हो रही है.
ये भी पढ़ें - चुनाव के समय पंजाब से हिमाचल में पहुंचाई जा सकती है शराब, पुलिस की हर गाड़ी पर रहेगी नजर