नाहनः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर कोविड-19 के संक्रमण से वरिष्ठ नागरिकों के बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है.
इन निर्देशों का पालन करते हुए सिरमौर जिला प्रशासन ने भी वरिष्ठ नागरिकों से कोरोना की वजह से चल रहे लॉकडाउन के चलते घरों में ही रहने की अपील की है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने जिला में रह रहे समस्त वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है और जो लोग उनकी देखभाल कर रहे हैं, उनसे अपील की है कि वह इस एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित करें.
बिना किसी इमरजेंसी के वरिष्ठ नागरिक घरों से बाहर न निकलने दें. अगर कोई इमरजेंसी है, तो कोशिश करें कि जो अलग-अलग हेल्पलाइन जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई हैं, वहां से सुविधा लें. फिर भी यदि कोई बहुत ज्यादा ही इमरजेंसी है, तो हमेशा मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें.
डीसी सिरमौर ने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति 1 मीटर का डिस्टेंस बनाए रखें. साथ ही शुगर आदि के मरीज मार्केट में बिल्कुल न आएं. किसी भी आवश्यक वस्तु की जरूरत के लिए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें.
डीसी ने वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हुए यह भी कहा कि कम से कम 20 सेकंड तक अवश्य हाथ धोएं. इसके अतिरिक्त बुजुर्ग अपनी मानसिक तंदुरुस्ती के लिए घर पर अपने परिवार वालों से बात करते रहें.
बुजुर्ग अपने पड़ोसियों से भी बात कर सकते हैं, लेकिन उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. एक स्थान पर ज्यादा लोग इकट्ठे न हों. डीसी ने कहा कि कर्फ्यू में ढील का मतलब आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए है, न कि घूमने के लिए. ऐसे में बुजुर्ग जितना घर में रहेंगे, उतना उनके लिए अच्छा रहेगा.
उल्लेखनीय है कि बुजुर्गों में कोविड-19 के संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है. लिहाजा यह एडवाइजरी बुजुर्गों और उनकी देखरेख करने वालों के लिए जारी की गई है.
पढ़ेंः लालसिंगी में भयंकर अग्निकांड, 30 झुग्गियां जलकर राख...आठ मवेशी जिंदा जले