नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में पिछले तीन दिनों से गणपति उत्सव की धूम है. हर साल की तरह नवयुवक मंडल द्वारा शहर में गणपति उत्सव का आयोजन किया गया था.
शोभा यात्रा के बाद 2 सितंबर को शहर के हिंदू आश्रम में मूर्ति की स्थापना की गई थी. सोमवार व मंगलवार को भजन संध्या का भी आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें: आईजीएसमी में दूर होगी नर्सिंग स्टाफ की कमी, अस्पताल को मिली नई 103 नर्सें
गणपति उत्सव के उपलक्ष्य पर शहरवासी भक्तिरस में झूमते नजर आए. गणपति की आरती के साथ ही भजन संध्या का समापन हुआ. बुधवार को विसर्जन शोभा यात्रा हिंदू आश्रम नाहन से शुरू होकर पांवटा साहिब में पहुंचेगी, जहां पर यमुना नदी में गणपति की मूर्ति का विसर्जन होगा.