ETV Bharat / state

3 दशक बाद चूड़धार चोटी पर मई में हुआ स्नोफॉल, क्षेत्र में बिजली-दूरसंचार सेवाएं ठप

चूड़धार चोटी पर फ्रेश स्नोफॉल. संगड़ाह में बिजली-दूरसंचार सेवाएं ठप. 3 दशक बाद चूड़धार चोटी पर मई में हुआ हिमपात.

3 दशक बाद चूड़धार चोटी पर मई में हुआ स्नोफॉल
author img

By

Published : May 12, 2019, 11:22 PM IST

नाहन: सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह और शिमला जिला के चौपाल सबडिविजन के अंतर्गत आने वाली चूड़धार चोटी पर करीब तीन दशक बाद मई महीने में बर्फबारी हुई. इस मौसम का यह 15वां हिमपात है. उपमंडल में दोपहर अचानक हुई तेज बारिश से क्षेत्र में न केवल गर्मी खत्म हो गई, बल्कि हल्की ठंड भी शुरू हो गई है.

churdhar
3 दशक बाद चूड़धार चोटी पर मई में हुआ स्नोफॉल

दोपहर 2 से शाम 3 बजे तक हुई बारिश के चलते क्षेत्र में एक बार फिर बिजली व बीएसएनल की संचार सेवा ठप रही. इस बार इलाके में सर्दियों में पर्याप्त हिमपात होने व अप्रैल एवं मई महीनेमें भी बार-बार बारिश के चलते अब तक गर्मी तेज नहीं हो सकी है.

संबंधित दूरसंचार कर्मियों के अनुसार शनिवार सुबह ड़ाह-नाहन रूट पर ओएफसी कटने के चलते बीएसएनल संचार सेवा बाधित रही. वार सांय साढ़े चार बजे हालांकि राजगढ़ रूट से संगड़ाह एक्सचेंज को चालू किया गया, लेकिन रविवार सुबह रूट पर आए एरर के चलते एक बार फिर इंटरनेट सेवा ठप रही. भारत संचार निगम के कनिष्ठ अभियंता संगड़ाह अभिनव के अनुसार रविवार को सिर्फ ब्रॉडबैंट सेवा बाधित रही और ओएफसी लाइन जोड़ने के लिए एनटीआर की टीम पहुंच चुकी है. पिछले दो महीने से इलाके में आए दिन घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रहने का सिलसिला भी थमता नजर नहीं आ रहा है. घंटों बिजली गुल रहने के दौरान से संगड़ाह में मौजूद उपमंडल स्तर के विभिन्न कार्यालयों व तीन में से एक बैंक में जनरेटर न होने के चलते कामकाज बाधित हो रहा है.

churdhar
3 दशक बाद चूड़धार चोटी पर मई में हुआ स्नोफॉल

लोकसभा चुनाव प्रक्रिया में भी बिजली आपूर्ति बाधा बन सकती है. क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापार मंडल संगड़ाह ने इलाके में आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहने, 33 केवी सबस्टेशन संगड़ाह का निर्माण कार्य 2 साल से लंबित होने, तीन माह से कनिष्ठ अभियंता का पद खाली होने और घोषणा के बावजूद विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय न खोले जाने के लिए विभाग व सरकार के प्रति नाराजगी जताई.

विद्युत विभाग के संबंधित कर्मियों के अनुसार शनिवार शाम हालांकि लाइन में आई खराबी को ठीक किया जा चुका था, लेकिन रविवार को अचानक तेज बारिश होने के चलते फिर विद्युत आपूर्ति बाधित रही. विभाग के मुख्य अभियंता एमके उपरेती के अनुसार संगड़ाह में 33 केवी सबस्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

नाहन: सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह और शिमला जिला के चौपाल सबडिविजन के अंतर्गत आने वाली चूड़धार चोटी पर करीब तीन दशक बाद मई महीने में बर्फबारी हुई. इस मौसम का यह 15वां हिमपात है. उपमंडल में दोपहर अचानक हुई तेज बारिश से क्षेत्र में न केवल गर्मी खत्म हो गई, बल्कि हल्की ठंड भी शुरू हो गई है.

churdhar
3 दशक बाद चूड़धार चोटी पर मई में हुआ स्नोफॉल

दोपहर 2 से शाम 3 बजे तक हुई बारिश के चलते क्षेत्र में एक बार फिर बिजली व बीएसएनल की संचार सेवा ठप रही. इस बार इलाके में सर्दियों में पर्याप्त हिमपात होने व अप्रैल एवं मई महीनेमें भी बार-बार बारिश के चलते अब तक गर्मी तेज नहीं हो सकी है.

संबंधित दूरसंचार कर्मियों के अनुसार शनिवार सुबह ड़ाह-नाहन रूट पर ओएफसी कटने के चलते बीएसएनल संचार सेवा बाधित रही. वार सांय साढ़े चार बजे हालांकि राजगढ़ रूट से संगड़ाह एक्सचेंज को चालू किया गया, लेकिन रविवार सुबह रूट पर आए एरर के चलते एक बार फिर इंटरनेट सेवा ठप रही. भारत संचार निगम के कनिष्ठ अभियंता संगड़ाह अभिनव के अनुसार रविवार को सिर्फ ब्रॉडबैंट सेवा बाधित रही और ओएफसी लाइन जोड़ने के लिए एनटीआर की टीम पहुंच चुकी है. पिछले दो महीने से इलाके में आए दिन घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रहने का सिलसिला भी थमता नजर नहीं आ रहा है. घंटों बिजली गुल रहने के दौरान से संगड़ाह में मौजूद उपमंडल स्तर के विभिन्न कार्यालयों व तीन में से एक बैंक में जनरेटर न होने के चलते कामकाज बाधित हो रहा है.

churdhar
3 दशक बाद चूड़धार चोटी पर मई में हुआ स्नोफॉल

लोकसभा चुनाव प्रक्रिया में भी बिजली आपूर्ति बाधा बन सकती है. क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापार मंडल संगड़ाह ने इलाके में आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहने, 33 केवी सबस्टेशन संगड़ाह का निर्माण कार्य 2 साल से लंबित होने, तीन माह से कनिष्ठ अभियंता का पद खाली होने और घोषणा के बावजूद विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय न खोले जाने के लिए विभाग व सरकार के प्रति नाराजगी जताई.

विद्युत विभाग के संबंधित कर्मियों के अनुसार शनिवार शाम हालांकि लाइन में आई खराबी को ठीक किया जा चुका था, लेकिन रविवार को अचानक तेज बारिश होने के चलते फिर विद्युत आपूर्ति बाधित रही. विभाग के मुख्य अभियंता एमके उपरेती के अनुसार संगड़ाह में 33 केवी सबस्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

चूड़धार चोटी पर हिमपात, क्षेत्र में तेज बारिश से बिजली-दूरसंचार सेवाएं ठप्प
नाहन। उपमंडल संगड़ाह में रविवार बाद दोपहर अचानक हुई तेज बारिश से क्षेत्र में न केवल गर्मी गायब हो गई, बल्कि हल्की ठंड भी शुरू हो गई है। दोपहर 2 से सांय 3 बजे तक हुई बारिश के चलते क्षेत्र में एक बार फिर विद्युत व बीएसएनल की संचार सेवा ठप रही। इस बार इलाके में सर्दियों में पर्याप्त हिमपात होने व अप्रैल एवं मई माह में भी बार-बार बारिश के चलते अब तक गर्मी तेज नहीं हो सकी है। रविवार को चूड़धार पर्वत श्रृंखला पर एक बार फिर हल्की बर्फबारी होना भी क्षेत्र में ठंडी हवाएं चलने का प्रमुख कारण रहा। सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह व शिमला जिला के चैपाल सबडिविजन के अंतर्गत आने वाली चूड़धार चोटी पर करीब तीन दशक बाद मई माह में बर्फबारी हुई। इस मौसम का यह 15वां हिमपात है। संबंधित दूरसंचार कर्मियों के अनुसार शनिवार प्रातः संगड़ाह-नाहन रूट पर ओएफसी कटने के चलते बीएसएनल संचार सेवा बाधित रही। शनिवार सांय साढ़े चार बजे हालांकि राजगढ़ रूट से संगड़ाह एक्सचेंज को चालू किया गया, मगर रविवार प्रातः उक्त रूट पर आए एरर के चलते एक बार फिर इंटरनेट सेवा ठप रही। भारत संचार निगम के कनिष्ठ अभियंता संगड़ाह अभिनव के अनुसार रविवार को केवल ब्राडबैंट सेवा बाधित रही और ओएफसी लाइन जोड़ने के लिए एनटीआर की टीम पहुंच चुकी है। पिछले दो माह से इलाके में आए दिन घंटो विद्युत आपूर्ति बाधित रहने का सिलसिला भी थमता नजर नहीं आ रहा है। घंटों बिजली गुल रहने के दौरान से संगड़ाह में मौजूद उपमंडल स्तर के विभिन्न कार्यालयों व तीन में से एक बैंक में जनरेटर न होने के चलते कामकाज बाधित हो रहा है। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया में भी विद्युत आपूर्ति बाधा बनी हुई है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापार मंडल संगड़ाह ने इलाके में आए दिन घंटो विद्युत आपूर्ति बाधित रहने, 33 केवी सबस्टेशन संगड़ाह का निर्माण कार्य 2 साल से लंबित होने, यहां तीन माह से कनिष्ठ अभियंता का पद खाली होने व घोषणा के बावजूद विद्युत यहां सहायक अभियंता कार्यालय न खोले जाने के लिए विभाग व सरकार के प्रति नाराजगी जताई। विद्युत विभाग के संबंधित कर्मियों के अनुसार शनिवार सांय हालांकि लाइन में आई खराबी को ठीक किया जा चुका था, मगर रविवार को अचानक तेज बारिश होने के चलते फिर विद्युत आपूर्ति बाधित रही। विभाग के मुख्य अभियंता एमके उपरेती के अनुसार संगड़ाह मे 33 केवी सबस्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.