नाहन: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच जिला सिरमौर से राहत खबर है. मेडिकल कॉलेज नाहन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए पांचों संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सैंपल को जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया था. सभी संदिग्ध दो-तीन दिन पहले दिल्ली से लौटे थे.
सिरमौर जिला में अब तक कोई भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले नौ से 10 दिनों में कोरोना का कोई भी मामला जिला सिरमौर में पॉजिटिव नहीं आया है. दिल्ली से आने वाले 5 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था और आज सभी संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि 1000 बाहरी लोगों को रखने की व्यवस्था की जा चुकी है. जिसमें से 90 लोग पांवटा साहिब में क्वारंटाइन किए गए हैं. बाकी अलग-अलग स्थानों पर भी हैं.
नाहन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक विशेषज्ञों ने संदिग्धों को आइसोलेशन में रखने के कुछ घंटों बाद ही सैंपल ले लिए थे, ताकि इन्हें रात को ही आईजीएमसी भेजा जा सके. कुल मिलाकर सिरमौर के लिए सुकून वाली बात यह है कि पांचों ही नेगेटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: COVID- 19: अंतरराष्ट्रीय धावक की लोगों से कर्फ्यू का पालन करने की अपील