पांवटा साहिबः चुनाव के प्रथम चरण में 18 साल से 100 साल तक के मतदाता मतदान के लिए पहुंचे हैं. लेकिन मत पत्रों के माध्यम से चुनाव होने की वजह से कुछ मतदाता भ्रमित हुए हैं. बैलेट पेपर में मतदाताओं को स्पष्ट जानकारी नही मिल पा रही है कि कौन सा बैलेट पेपर किस पद के उम्मीदवारों के लिए हैं. हालांकि बैलेट पेपर पर चुनाव को लेकर युवा वोटर खासे उत्साहित हैं.
युवाओं ने दिखाया उत्साह
प्रदेश में पंचायती राज के लिए प्रथम चरण के चुनाव संपन्न हुए. इन चुनावों में मतदान के लिए मतदाताओं ने बेहद उत्साह दिखाया. नए मतदाताओं के साथ-साथ 100 साल से अधिक उम्र के मतदाता भी लोकतंत्र के पर्व में भाग लेने पहुंचे. पंचायतों में चुनाव बैलेट पेपर पर करवाए जा रहे हैं.
एक मतदाता को 5 बैलट पेपर
दरअसल एक मतदाता को 5 बैलट पेपर दिए जा रहे हैं. जिसमें 1 बैलट पेपर प्रधान पद के लिए, एक उपप्रधान, एक वार्ड सदस्य, एक बीडीसी सदस्य और एक जिला परिषद सदस्य के लिए दिया जा रहा है. जिसके चलते कुछ स्थानों पर नामों को लेकर मतदाताओं में संशय रहा और कहीं बैलट पेपर के रंगों से मतदाता भ्रमित हुए.
बड़ी संख्या में युवाओं ने किया मतदान
हालांकि पहली बार मतदान करने आए नए वोटर मतदान को लेकर खासे उत्साहित नजर आए. बड़ी संख्या में युवा लोकतंत्र के महापर्व में वोट देने के लिए निकले. वोटिंग ईवीएम मशीन से हो या बैलेट पेपर से नए वोटरों के लिए यह उत्साह का विषय रहता है.
ये भी पढ़ें- देश के प्रथम मतदाता ने किया अपने मत का प्रयोग, वोट डालने पर जताई खुशी