पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है और अब बिना ई-पास के किसी को भी एंट्री नहीं दी जा रही है. दरअसल निर्वाचन क्षेत्र पांवटा पर्यटन स्थल भी है. यहां ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में रोजाना पर्यटक और श्रद्धालु शीश नवाने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में पड़ोसी राज्यों के लोगों के आगमन से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, जिसको लेकर पहले ही नाकों पर पुलिस जवान के साथ-साथ प्रशासन के अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं.
पांवटा साहिब में कोरोना के पॉजिटिव मामलों के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं जिसको लेकर आज से गोविंदघाट बैरियर और बहराल बैरियर पर पुलिस टीम के साथ-साथ प्रशासन के कर्मचारी भी तैनात कर दिए हैं. सभी लोगों के ई-पास चेक किए जा रहे हैं उसके बाद ही पांवटा में एंट्री दी जा रही है.
500 से अधिक लोगों को मिली एंट्री
वहीं पांवटा ब्लॉक के तैनात अधिकारी आदेश से जब बातचीत की गई. तो उन्होंने कहा कि सुबह से अभी तक 500 से अधिक लोगों की एंट्री हो चुकी है. बिना ई-पास के लोगों के पास बनाए जा रहे हैं या वापस भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. प्रशासन सुबह 6:00 बजे लेकर पड़ोसी राज्यों से आ रहे छोटे-बड़े वाहनों को रोका जा रहा है और पूछताछ के साथ ई- पास के बाद एंट्री दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः- भवारना अस्पताल में समय से नहीं खुल रहे वैक्सीनेशन रूम के दरवाजे, लोग परेशान