पांवटा साहिब: हिमाचल सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 11 सितंबर शाम तक अपने विधानसभा क्षेत्र पांवटा के प्रवास पर पहुंचेंगे. पांवटा भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिनों की छुट्टी के बाद ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पांवटा साहिब आ रहे हैं. 12 सितंबर को सुबह 11:00 बजे विकास खंड कार्यालय पांवटा साहिब में लाभार्थियों के साथ वर्चुअल रैली करेंगे. उसके बाद दोपहर एक बजे रामपुर घाट में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे.
वहीं, मंडल अध्यक्ष ने बताया कि पहली बार ऊर्जा मंत्री बनने के बाद पांवटा साहिब चेंबर ऑफ कॉमर्स में आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए बैठक का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शाम को तीन बजे गोंदपुर में चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ भी एक बैठक है. फिर रविवार 13 सिंतबर को दोपहर चार बजे ऊर्जा मंत्री शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे.
अरविंद गुप्ता ने कहा कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले ही ऊर्जा मंत्री के आने की तैयारियां शुरू कर दी थी. इन कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.
पढ़ें: IGMC में कोरोना से एक और मरीज की मौत, 64 साल के व्यक्ति ने तोड़ा दम