पांवटा साहिब: प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल के सदस्यों को उम्मीद है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इस बार ऐतिहासिक बजट पेश करेंगे. हालांकि कोरोना काल के बाद प्रदेश के आर्थिक संसाधनों में भारी कमी आई है, लेकिन ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री बजट में प्रदेश की जनता की जरूरतों का पूरा ध्यान रखेंगे.
जनता को बहुत अच्छा बजट देंगे मुख्यमंत्री जयराम: सुखराम चौधरी
प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 मार्च को चौथा बजट पेश करेंगे. बजट पर प्रदेश की जनता की नजरें रहेंगी जबकि सरकार के मंत्री बजट के ऐतिहासिक रहने की बात कर रहे हैं.
कोरोना काल के बाद सरकार का पहला बजट
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का कहना है कि कोरोना काल के बाद सरकार का यह पहला बजट है. मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता की जरूरतों से वाकिफ हैं. आगामी बजट प्रदेश की जनता की उम्मीदों के अनुरूप होगा. सुखराम चौधरी का कहना है कि आर्थिक संसाधनों की कमी के बीच मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को बहुत अच्छा बजट देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ की बैठक संपन्न, विभन्न मांगों को लेकर हुई चर्चा