नाहन: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर रविवार को हाथियों के आने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया. हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. साथ ही वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया. इस दौरान वाहन चालक अपने वाहन छोड़कर इधर-उधर भाग निकले.
जानकारी के अनुसार रविवार को एक हाथी और एक हाथी का बच्चा कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क सिंबलवाड़ा पांवटा साहिब से नेशनल हाईवे पर आ गए. इस दौरान हथिनी ने करीब 1 घंटे तक हाईवे जाम रखा. साथ ही वाहनों को नुकसान भी पहुंचाया.
बता दें कि पांवटा साहिब के कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क सिंबलवाड़ा में हाथी उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क से आते हैं. हाथी कुछ समय पांवटा साहिब के सिंबलवाड़ा पार्क में रुकने के बाद हरियाणा के कलेसर नेशनल पार्क में चले जाते हैं. अक्सर हाथियों के झुंड उक्त हाईवे पर देखे जा सकते हैं. पिछले करीब एक डेढ़ महीने में भी कई बार हाथियों का झुंड नेशनल हाईवे पर देखा जा चुका है. ऐसे में हाईवे कई घंटे बंद रहता है.
ये भी पढ़ें: शिलाई: नेड़ा खड्ड उफान पर, 5 मकानों सहित बहा PHC का भवन, देखें वीडियो