ETV Bharat / state

नाहन की बुजुर्ग महिला का कोरोना से निधन, सिरमौर में मौत का आंकड़ा पहुंचा 7 - मेडिकल काॅलेज नाहन

मेडिकल काॅलेज नाहन से आईजीएमसी शिमला रेफर की गई एक 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बीमारी से मौत हो गई है. मृत महिला कोरोना पॉजिटिव भी थी. मेडिकल कालेज नाहन में ही महिला का कोरोना टेस्ट लिया गया था. सिरमौर में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा ही 1400 के पार है, वहीं वर्तमान में जिला में एक्टिव केस भी 400 से अधिक हैं.

dead van
dead van
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 4:28 PM IST

नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन से आईजीएमसी शिमला रेफर की गई एक 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. मृत महिला कोरोना पॉजिटिव भी थी. मेडिकल कालेज नाहन में ही महिला का कोरोना टेस्ट लिया गया था.

जानकारी के अनुसार नाहन क्षेत्र के सुरला चासी की रहने वाली 61 वर्षीय महिला दिल की मरीज थी. साथ ही वह बुखार व सांस की तकलीफ से भी पीड़ित थी. बीमारी की वजह से उसे मेडिकल कालेज नाहन से बीते दिन गुरुवार दोपहर को गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा सात हो गया है.

वीडियो.

सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि 61 वर्षीय महिला को बुखार व हद्वय की बीमारी के चलते 16 सितंबर को नाहन मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया था. इसके बाद 17 सितंबर को मेडिकल काॅलेज में ही महिला का कोविड टेस्ट किया गया था, जिसमें वह पाॅजीटिव पाई गई थी. 17 सितंबर को ही महिला को आईजीएमसी रेफर कर दिया गया था, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.

सीएमओ ने बताया कि अब जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा सात पहुंच चुका है. महिला के शव को लाने के लिए रेडक्रॉस का शव वाहन शिमला भेजा गया है और पैतृक गांव में ही महिला का कोविड प्रोटोकाॅल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बता दें कि जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा ही 1400 के पार है, वहीं वर्तमान में जिला में एक्टिव केस भी 400 से अधिक हैं. बढ़ते संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन भी हर संभव प्रयास कर रहा है.

पढ़ें: 'एक्शन' में सिरमौर पुलिस, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के काटे चालान

नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन से आईजीएमसी शिमला रेफर की गई एक 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. मृत महिला कोरोना पॉजिटिव भी थी. मेडिकल कालेज नाहन में ही महिला का कोरोना टेस्ट लिया गया था.

जानकारी के अनुसार नाहन क्षेत्र के सुरला चासी की रहने वाली 61 वर्षीय महिला दिल की मरीज थी. साथ ही वह बुखार व सांस की तकलीफ से भी पीड़ित थी. बीमारी की वजह से उसे मेडिकल कालेज नाहन से बीते दिन गुरुवार दोपहर को गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा सात हो गया है.

वीडियो.

सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि 61 वर्षीय महिला को बुखार व हद्वय की बीमारी के चलते 16 सितंबर को नाहन मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया था. इसके बाद 17 सितंबर को मेडिकल काॅलेज में ही महिला का कोविड टेस्ट किया गया था, जिसमें वह पाॅजीटिव पाई गई थी. 17 सितंबर को ही महिला को आईजीएमसी रेफर कर दिया गया था, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.

सीएमओ ने बताया कि अब जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा सात पहुंच चुका है. महिला के शव को लाने के लिए रेडक्रॉस का शव वाहन शिमला भेजा गया है और पैतृक गांव में ही महिला का कोविड प्रोटोकाॅल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बता दें कि जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा ही 1400 के पार है, वहीं वर्तमान में जिला में एक्टिव केस भी 400 से अधिक हैं. बढ़ते संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन भी हर संभव प्रयास कर रहा है.

पढ़ें: 'एक्शन' में सिरमौर पुलिस, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के काटे चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.