सिरमौरः जिला सिरमौर के शिलाई की कमरूउ तहसील में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है. पड़ोस में जा रही बारात को देखते समय छत पर चढ़े कुछ लोग हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में छत से गिरने के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार पड़ोस में जा रही बरात देखने के लिए छत पर चढ़े हुए थे, तभी अचानक से छत टूट गई. इस हादसे में वहां पर खड़े लोग साथ में नीचे जमीन पर जा गिरे और घायलों को निजी वाहनों के जरिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया.
पांवटा साहिब अस्पताल में इलाज के दौरान 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला सत्या देवी उम्र ने दम तोड़ दिया. वहीं, 58 वर्षीय नारायण देवी और काव्यांश 3 वर्षीय, 2 वर्षीय काव्या को प्राथमिक उपचार दिया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजबन पुलिस जांच शुरू कर दी है.
डॉक्टर केएल भगत ने बताया कि हेड इंजरी होने के कारण महिला की मौत हुई है महिला का पोस्टमार्टम कर दिया गया है युवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है व परिजनों को सौंप दिया है.
वहीं, प्रशासन की ओर से मृत बुजुर्ग महिला के परिवार के लिए 20 हजार रुपये और घायलों के परिवार के लिए 5 हजार रुपये प्रति घायल को सहायता राशि के रुप तौर पर दी गई है.