पांवटा साहिब: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (assembly elections in uttarakhand 2022) को लेकर पांवटा साहिब पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में बोर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आईजी दक्षिणी रेंज हिमांशु मिश्रा पांवटा साहिब पहुंचे. डीजीपी संजय कुंडू ने उत्तराखंड के साथ लगते सिरमौर और शिमला जिले के संवेदनशील नाकों का निरीक्षण करने के लिए आईजी दक्षिणी रेंज हिमांशु मिश्रा व एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू की स्पेशल ड्यूटी लगाई है. ताकि उत्तराखंड के चुनाव में किसी भी तरह की गैर कानूनी हरकतें न हो सके. हिमांशु मिश्रा ने पांवटा साहिब में कहा कि शिमला और सिरमौर जिले का काफी बड़ा क्षेत्र उत्तराखंड के साथ लगता है. ऐसे में जरूरी है कि अपने स्तर पर कानून व्यवस्था और सुधीर की जाए और वरिष्ठ ऑफिसर इसकी निगरानी करें.
डीजीपी संजय कुंडू ने हिमांशु मिश्रा को सिरमौर जिले और शिमला के एसपी रोहड़ू और चौपाल के नाकों का जायजा लेने की जिम्मेदारी सौंपी है. इसी कड़ी में देर शाम हिमांशु मिश्रा पांवटा साहिब पहुंचे और सिरमौर के उत्तराखंड के साथ लगते 5 संवेदनशील नाको का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि पुलिस जवान नाकों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है हर छोटे-बड़े वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
इसी कड़ी में डीएसपी वीर बहादुर ने रविवार देर रात डाकपत्थर पुल पर औचक निरीक्षण किया. जिसके बाद मौके पर तैनात पुलिस जवानों में खलबली मच गई और सख्ती से कार्रवाई करने में जुट गए. इस दौरान डीएसपी ने मौके पर तैनात पुलिस जावनों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए.
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब से 30 किलोमीटर दूर उत्तराखंड और हिमाचल बॉर्डर डाकपत्थर के समीप हमेशा लापरवाही की सूचनाएं मिलती रहती हैं. यहां से नशा तस्करी को भी अंजाम दिए जाते हैं, जिसको लेकर देर रात डीएसपी वीर बहादुर ने औचक निरीक्षण किया. ऐसे में मौके पर तैनात जवानों में डीएसपी वीर बहादुर को देखकर अफरा-तफरी मच गई और तुरंत आनन-फानन में सुरक्षा चाक-चौबंद करने में लग गए.
वहीं, डीएसपी ने सभी जवानों को दिशा निर्देश दिए कि सोमवार देर शाम तक हर छोटे-बड़े वाहनों पर निगरानी रखी जाए. सबसे ज्यादा गैर कानूनी हरकतों पर निगरानी रखी जाए. उन्होंने कहा कि यहां से नशे की सप्लाई (Drug smuggling in Paonta Sahib) और गैर कानूनी कार्य को अंजाम दिया जाता है. उन सभी रास्तों को बंद किया जाए, साथ ही उन पर निगरानी भी रखी जाए, ताकि उत्तराखंड में हो रहे चुनाव को लेकर किसी भी तरह की बाधाएं ना आए.
डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि सिरमौर जिले के चारों थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि उनके कार्यक्षेत्र में सभी संवेदनशील नाकों पर पुलिस के जवानों को तैनात (DSP Paonta Sahib inspeced the border area) किए जाएं. साथ ही बॉर्डर सीमा पर सख्ती बरती जाए. उन्होंने लोगों से अपील की है कि नशा तस्करी करने वालों की सचूना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'मेरा अंकु शेर था और शेर की तरह ही चला गया...कहते कहते रुक गई माता की आवाज'