शिलाई: राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर शिलाई बाजार से 500 मीटर दूर रोनहाट मार्ग पर पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति को गहरी चोटें आईं हैं, शिलाई प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर मृतक को 20 हजार, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 5 हजार रुपये दिए. शिलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रोनहाट मार्ग पर पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी नंबर एचपी 17-9256 शिलाई बाजार में घरेलू गैस वितरण करने के लिए गैस लेकर गई थी, गैस डिलीवरी के बाद गाड़ी वापस मुड़ने के लिए रोनहाट मार्ग पर गई, जहां तकनीकी खराबी के कारण गाड़ी खाई में लुढ़क गई. हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति को गहरी चोटें आईं हैं.
स्थानीय निवासियों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्तियों को शिलाई अस्पताल पहुंचाया. जहां से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, घायल व्यक्ति का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. मृतक नरेश कुमार अपने पीछे 6 बेटियां और गर्भवती पत्नी को छोड़ गया है. अब परिवार में कोई अन्य जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है जिसके चलते परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से की बैरिकेडिंग लगाने की मांग
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर गड्ढे और बाहर की तरफ से सड़क मार्ग पूरी तहर क्षतिग्रस्त है जिसके कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं. क्षेत्र के लोगों ने पहाड़ी संरचना वाले इस मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाने की कई बार मांग की है लेकिन संबंधित विभाग की ओर से अभी तक इसका समाधान नहीं किया गया है. जिसके चलते कई परिवारों के चिराग बुझ गए हैं.