पांवटा साहिब: कोरोना महामारी के कारण कई क्षेत्रों में चल रही विकासात्मक परियोजनाओं का काम ठप पड़ गया है. इन परियोजनाओं का काम अनलॉक में भी सिरे नहीं चढ़ पा रहा है. सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में आईपीएच विभाग की कई परियोजनाओं पर कोरोना की मार पड़ी है. मौजूदा समय में पांवटा क्षेत्र की करीब सवा लाख की आबादी पीने के पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रही है. कोरोना काल में कई दर्जनों गांव में पेयजल की किल्लत के चलते लोगों को कई किलोमीटर दूर जाकर पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है.
हालांकि शहरी इलाकों में लोग फिर भी पानी का टैंकर मंगवा कर अपनी जरूरत को पूरा कर लेते हैं, दूरदराज में रह रहे लोंगों के लिए यह भी संभव नहीं है. ग्रामीण इलाके के लोग आज भी पीने के पानी के लिए ही नहीं बल्कि सिंचाई के लिए भी पानी के प्राकृतिक स्रोत पर ही निर्भर हैं.
पानी की समस्या झेल ररहे लोगों ने कहा कि अगर 21वीं सदी में भी स्वच्छ पेयजल के लिए वह मोहताज हैं, तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता है. दूसरी ओर इलाके की महिला ने बताया उसके घर साथ ही पानी का एक टैंक बना हुआ है, जिसके काफी लंबे अरसे से ना साफ-सफाई हुई है और ना ही मरम्मत नहीं हुई है. पानी का यह टैंक बिलकुल जरजर हालत में है, जिससे उनके घर को खतरा बना हुआ है. इस टैंक के बारे में कइ बार प्रशासन को बता दिया गया है, बावजूद इसके अधिकारी टालमटोल कर झूठा आश्वासन दे जाते हैं. वहीं, अगर इस जरजर पानी के टैंक के गिरने से कोई हादसा हो जाता है, तो कौन जिम्मेदार होगा.
जब इस बारे में जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता पांवटा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण सरकार की विभिन्न पेयजल परियोजनाओं के निर्माणकार्य थम गए थे. प्रदेश में भी कई सरकारी योजनाएं लटकी हुई थी. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही इन निर्माणकार्यों ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ना शुरू की है. कोरोना काल में 30 करोड़ की योजनाएं लगभग अभी तक पूरी हो चुकी हैं.
उन्होंने कहा कि गिरी इर्रिगेशन प्रोजेक्ट माजरा 28 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया था, बढ़ाणा कलाता पंचायत की एल आई एस योजना 19 लाख की लागत से तैयार की गई. बरोटीवाला ग्राम पंचायत परदुनि सिंचाई योजना 1 करोड़ 37.50 लाख की लागत से तैयार की गई है, रामपुर गिरी हाईटेक नहर से लगभग 40 गांव के लोगों को इस नहर से सिंचाई योजना मिलेगी, तो शहर वासियों को भी गंदगी से राहत मिलेगी.
कई योजना के उद्घाटन अभी करने बाकी हैं, तो कई योजनाओं के उद्घाटन हाल ही में सीएम जयराम ठाकुर ने ऑनलाइन के माध्यम से कर दिए थे. वहीं, उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में पेयजल समस्या को लेकर विभाग के पास शिकायतें आई हैं. विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि गर्मी शुरू होने से पहले पेयजल की समस्या को हल किया जाए. अधिशासी अभियंता ने कहा कि वर्तमान में पांवटा निर्वाचन क्षेत्र में 39 पेयजल और 14 सिंचाई योजनाओं पर काम चल रहा है जो शीघ्र ही मुकम्मल हो जाएगा.
124 गांव की सवा लाख की आबादी को नहीं मिल रहा है पानी
कुल मिलाकर पांवटा क्षेत्र ती मौजूदा स्थिति की बात करें तो, जल शक्ति विभाग की और से लोगों को राहत देने के लिए 14 योजनाएं शुरू की गई थी, जिसमें 4 योजनाएं अभी निर्माणाधीन हैं. इसके अलावा सात योजनाएं लगभग पूरी होने वाली हैं और तीन योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जिनमें से एक का उद्घाटन हो चुका है और दो योजनाओं का उद्घाटन होने बाकी हैं.
पांवटा क्षेत्र में करीब 124 गांव आते हैं, जिसके तहत करीब सवा लाख की आबादी को विभाग द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाना एक बड़ी चुनौती है. खासकर दूरदराज के इलाकों में अभी भी लोग प्राकृतिक जल स्त्रोतों पर ही निर्भर हैं. फिलहाल लोग जल शक्ति विभाग की इन योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं, ताकि सालों से झेल रही इस पानी की किल्लत से उन्हें निजात मिल सके.
पढ़ें: कंगना के खिलाफ SP शिमला के पास की गई शिकायत, SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग