ETV Bharat / state

चूड़धार चोटी पर अब तक 2 फिट बर्फबारी, यात्रा पर रोक लगने के बाद भी मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु - चूड़धार चोटी पर बर्फबारी

चूड़धार चोटी पर बर्फबारी के बावजूद लोग पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने बर्फबारी के चलते लोगों को चूड़धार न जाने की अपील की है. इसके बावजूद भी लोग चूड़धार जा रहे हैं.

Devotees reach Chudrhar in snowfall
Devotees reach Chudrhar in snowfall
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 5:45 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 9:53 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर लगातार बर्फबारी जारी है. चूड़धार की चोटी पर अब तक करीब 2 फीट हिमपात हो चुका है. सीजन की इस तीसरी बर्फबारी के बाद चोटी पर जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते पेयजल लाइनें जाम हो चुकी है. वहीं बिजली भी गुल है.

बर्फबारी के बाद चूड़धार यात्रा पर प्रशासन ने रोक लगा दी. इसके बावजूद भी श्रद्धालु चूड़धार की यात्रा पर निकल रहे हैं. बुधवार को भी आधा दर्जन श्रद्धालु चूड़धार पहुंचे, श्रद्धालुओं में छोटे बच्चे भी शामिल हैं. बता दें कि मंगलवार शाम भी करीब 60 लोग चोटी पर पहुंचे. ऐसे मौसम में पुजारी के साथ रह रहे शिष्यों ने उक्त लोगों के लिए आग का प्रबंध किया, ताकि सभी ठंड से बच सके. यात्री जोखिम लेकर चूड़धार की चोटी पर पहुंच रहे हैं. हालांकि प्रशासन बार-बार श्रद्धालुओं से चोटी पर न जाने का आग्रह कर रहा है.

उधर, चूड़ेश्वर समिति के प्रबंधक बाबूराम शर्मा का कहना है कि मंगलवार से ही चोटी पर काफी बर्फबारी हो रही है. करीब डेढ़ से 2 फुट बर्फबारी चूड़धार पर हो चुकी है. वहीं, मौसम खराब होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं का यहां आना लगातार जारी है. पिछले कल भी 60 से 70 लोग यहां पहुंचे थे.

बाबूराम शर्मा ने श्रद्धालुओं से अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसे मौसम में चूड़धार यात्रा पर जाने का जोखिम न लें. चूड़धार में बहुत ज्यादा ठंड हो गई है. पानी भी पूरी तरह से जम गया है. रास्ते में कोई अनहोनी न हो इससे बचने के लिए श्रद्धालु चूड़धार की यात्रा न करें

कुल मिलाकर चूड़धार चोटी पर जहां बर्फबारी होने के बाद जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, मैदानी इलाकों में भी ठंड काफी बढ़ गई है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पुलिस प्रशासन की दो टूक, रोक के बावजूद चूड़धार यात्रा की तो होगी कानूनी कार्रवाई

नाहन: जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर लगातार बर्फबारी जारी है. चूड़धार की चोटी पर अब तक करीब 2 फीट हिमपात हो चुका है. सीजन की इस तीसरी बर्फबारी के बाद चोटी पर जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते पेयजल लाइनें जाम हो चुकी है. वहीं बिजली भी गुल है.

बर्फबारी के बाद चूड़धार यात्रा पर प्रशासन ने रोक लगा दी. इसके बावजूद भी श्रद्धालु चूड़धार की यात्रा पर निकल रहे हैं. बुधवार को भी आधा दर्जन श्रद्धालु चूड़धार पहुंचे, श्रद्धालुओं में छोटे बच्चे भी शामिल हैं. बता दें कि मंगलवार शाम भी करीब 60 लोग चोटी पर पहुंचे. ऐसे मौसम में पुजारी के साथ रह रहे शिष्यों ने उक्त लोगों के लिए आग का प्रबंध किया, ताकि सभी ठंड से बच सके. यात्री जोखिम लेकर चूड़धार की चोटी पर पहुंच रहे हैं. हालांकि प्रशासन बार-बार श्रद्धालुओं से चोटी पर न जाने का आग्रह कर रहा है.

उधर, चूड़ेश्वर समिति के प्रबंधक बाबूराम शर्मा का कहना है कि मंगलवार से ही चोटी पर काफी बर्फबारी हो रही है. करीब डेढ़ से 2 फुट बर्फबारी चूड़धार पर हो चुकी है. वहीं, मौसम खराब होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं का यहां आना लगातार जारी है. पिछले कल भी 60 से 70 लोग यहां पहुंचे थे.

बाबूराम शर्मा ने श्रद्धालुओं से अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसे मौसम में चूड़धार यात्रा पर जाने का जोखिम न लें. चूड़धार में बहुत ज्यादा ठंड हो गई है. पानी भी पूरी तरह से जम गया है. रास्ते में कोई अनहोनी न हो इससे बचने के लिए श्रद्धालु चूड़धार की यात्रा न करें

कुल मिलाकर चूड़धार चोटी पर जहां बर्फबारी होने के बाद जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, मैदानी इलाकों में भी ठंड काफी बढ़ गई है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पुलिस प्रशासन की दो टूक, रोक के बावजूद चूड़धार यात्रा की तो होगी कानूनी कार्रवाई

Intro:-जान जोखिम में डाल मंगलवार शाम भी पहुंचे 60 के करीब श्रद्धालु
-प्रशासन व समिति बार-बार यात्रा न करने की कर रहे अपील
-बर्फबारी के चलते जाम हुई पेयजल पाइपें, जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त
नाहन। सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर मंगलवार से आज तक लगातार बर्फबारी हो रही है। चोटी पर अब तक करीब 2 फुट हिमपात हो चुका है। सीजन की इस तीसरी बर्फबारी के बाद चोटी पर जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के चलते पेयजल लाइनें जाम हो चुकी है। वहीं बिजली भी गुल है।

Body:वहीं हैरानी की बात यह है कि चूड़धार चोटी की यात्रा पर रोक के बावजूद भी श्रद्धालु रूक नहीं रहे हैं। बुधवार को भी आधा दर्जन श्रद्धालु चूड़धार पहुंचे, जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल बताए गए। वहीं मंगलवार शाम भी करीब 60 लोग चोटी पर पहुंचे। ऐसे मौसम में पुजारी के साथ रहे रहे शिष्यों ने उक्त लोगों के लिए आग का प्रबंध किया, ताकि वह सभी ठंड से बच सके। यात्री जोखिम लेकर चूड़धार की चोटी पर पहुंच रहे हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा बार-बार चोटी पर न जाने का आग्रह किया जा रहा है।
उधर चूड़ेश्वर समिति के प्रबंधक बाबूराम शर्मा का कहना है कि पिछले कल से ही चोटी पर काफी बर्फबारी हो रही है। आज तक करीब डेढ़ से 2 फुट बर्फबारी चोटी पर हो चुकी है। मौसम खराब होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं का यहां आना लगातार जारी है। पिछले कल भी 60 से 70 लोग यहां पहुंचे थे। उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसे मौसम में चूड़धार यात्रा का जोखिम न लें, क्योंकि चोटी पर बहुत अधिक ठंड हो गई है। पानी भी पूरी तरह से जमा हुआ है। रास्ते में कोई अनहोनी न हो जाएं, लिहाजा उन्होंने लोगों से एक बार पुनः यात्रा पर न आने की अपील की है।
बाइट: बाबूराम शर्मा, प्रबंधक चूड़ेश्वर समिति
Conclusion:कुल मिलाकर चूड़धार चोटी पर जहां बर्फबारी होने के बाद जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं मैदानी इलाकों में भी ठंड काफी बढ़ गई है।
Last Updated : Nov 27, 2019, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.