नाहनः प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के बाद अब आगामी 17, 19 और 21 जनवरी को होने जा रहे पंचायती चुनाव को लेकर पंचायती राज विभाग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. चुनाव के मद्देनजर विभाग द्वारा चुनाव सामग्री मतदान स्थलों पर पहुंचाई जा रही है.
सिरमौर जिला में पंचायती राज चुनाव की तैयारियां पूरी
इसी कड़ी में सिरमौर जिला में भी पंचायती राज विभाग द्वारा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन से पंचायतीराज विभाग द्वारा जिला के सभी ब्लॉकों के लिए चुनाव सामग्री भेज दी गई है, ताकि ब्लॉकों से समय अनुसार उन्हें पंचायतों में भी पहुंचाया जा सके.
जिला पंचायत अधिकारी ने दी जानकारी
जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने बताया कि सिरमौर जिला की सभी ब्लॉक में चुनाव सामग्री पहुंचा दी गई है. चुनाव को लेकर विभाग की तैयारियां लगभग पूरी है. बता दें कि सिरमौर जिला में इस बार करीब 3 लाख 45 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कोरोना वैक्सीनेशन का रोडमैप